Sunanda Sharma: कान्स में छाईं पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा, अलग अंदाज में रेड कार्पेट पर वॉक कर लूट ली महफिल
पंजाबी सिंगर सुनंदा शर्मा (Sunanda Sharma) ने कान्स (Cannes Film Festival) में डेब्यू किया। सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर सुनंदा ने कान्स के रेड कार्पेट पर जलवे देसी अंदाज में जलवे बिखेरे। उनके अलग अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस दौरान सिंगर भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव के डिनर में भी शामिल हुई।

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब की प्रसिद्ध सिंगर सुनंदा शर्मा (Punjabi Singer Sunanda Sharma) ने विदेश में जाकर पंजाब का नाम रोशन किया है। 'दूजी वार प्यार' और 'मम्मी नू पसंद' सुपरहिट गाने देने वाली सिंगर सुनंदा ने कान्स (Cannes Film Festival) के रेड कार्पेट पर देसी अंदाज में जलवे बिखेरे। जिस वजह से उनके फैंस उनको काफी पसंद भी कर रहे हैं।
कान्स में चमकीं सुनंदा
दरअसल सुनंदा शर्मा ने कान्स के रेड कार्पेट पर सफेद रंग का अनारकली सूट पहनकर वॉक किया। साथ ही सिंगर ने कॉन्स फिल्म फेस्टिवल के चल रहे 77वें संस्करण में भारत पर्व पर भी प्रदर्शन किया। इस दौरान सिंगर भारत के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव के डिनर में भी शामिल हुई।
सुनंदा ने एक्सपीरियंस किया शेयर
कान्स फिल्म महोत्सव में भाग लेने पर सुनंदा ने अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया। उन्होंने कहा, 'इस साल कॉन्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। रेड कार्पेट पर चलना, भारत पर्व में भाग लेना और प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों के साथ डिनर करना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं ऐसे प्रतिष्ठित मंच पर भारतीय संगीत और संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का मौका पाने के लिए मैं आभारी हूं।'
यह भी पढ़ें: Cannes 2024: कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत पवेलियन का हुआ उद्घाटन, रिची मेहता हुए शामिल
इंस्टाग्राम पर फोटोज की शेयर
सुनंदा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कान्स की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'आम जहे घर दी कुड़ी, सपने ऐने खास कदो तो लेन लग पाई, पता नहीं लगया, तुस्सी मैनू प्यार से इज्जत बख्सी है, ए पोस्ट तुआडे सारेया दे नाम।'
फोटोज में वह सफेद रंग का अनारकली सूट, मांग टीका और नाक में नथ पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं। सुनंदा की फोटोज पर लाइक की भरमार हो रही है। लोगों को सुनंदा का ये खास अंदाज बेहद पसंद आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।