Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PEC में दो दिसंबर से शुरू होंगी बीटेक फर्स्ट इयर की ऑनलाइन क्लासें, चार माह देरी से शुरू हो रहा नया सेशन

    चंडीगढ़ स्थित पेक में बीटेक फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स की क्लासें दो दिसंबर से शुरू होने जा रही हैं। यह क्लासें फिजिकल नहीं बल्कि ऑनलाइन ही लगेंगी। बता दें कि कोरोना के कारण पेक का नया सेशन चार महीने की देरी से शुरू हो रहा है।

    By Ankesh KumarEdited By: Updated: Mon, 30 Nov 2020 01:06 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) सेक्टर-12 का फाइल फोटो।

    चंडीगढ़, [सुमेश ठाकुर]। तकनीक के शौकीन स्टूडेंट्स को अब जल्द ही क्लास ज्वाइन करने का मौका मिलेगा। पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) सेक्टर-12 में दो दिसंबर से बीटेक फर्स्ट इयर के स्टूडेंट्स की क्लासें शुरू हो रही हैं।

    इसके पहले सभी स्टूडेंट्स की ओरिएंटेशन होगी। स्टूडेंट्स अपने सपनों की तरफ बेहतर तरीके से बढ़ सके इसके लिए पेक डायरेक्टर डॉ. धीरज सांघी स्टूडेंट्स से रू-ब-रू हाेंगे और स्टूडेंट्स को बेहतर स्टूडेंट्स और इंजीनियर बनने के लिए मोटिवेट करेंगे। दो दिसंबर को होने वाले ओरिएंटेशन में पेक के आठ संकाय के साढ़े छह सौ स्टूडेंट्स भाग लेंगे, जिसमें कंप्यूटर साइंस, इलेट्रॉनिक, मैकेनिकल और एयरो स्पेस सहित अन्य संकाय के विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। ओरिएंटेशन कार्यक्रम दो सेशन में आयोजित होगा। पहला सेशन सुबह साढ़े दस बजे होगा, जिसमें पेक डायरेक्टर सभी स्टूडेंट्स के साथ जुड़ेंगे। जबकि दूसरा सेशन दोपहर दो बजे होगा। दूसरे सेशन में पेक एलुमनी स्टडेंट्स को टिप्स देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई, अगस्त में शुरू होने वाला सत्र कोरोना के चलते हुए लेट

    पेक में बीटेक फर्स्ट इयर का सत्र जुलाई अगस्त महीने में शुरू हो जाता है लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार यह सत्र दिसंबर में शुरू होने जा रहा है। पेक डीन डॉ. जेडी शर्मा ने बताया कि कोरोना के चलते स्टूडेंट्स की पहले क्लास शुरू नहीं की गई थी, क्योंकि बीटेक के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन से उतना बेहतर समझ नहीं आ पाता जितना वह लैब में प्रेक्टीकल करके सीख सकते है। कोरोना के कहर अभी भी खत्म नहीं हुआ है लेकिन स्टूडेंट्स का सत्र बर्बाद होने से बचाने के लिए अभी ऑनलाइन ही क्लास शुरू करने का निर्णय लिया गया है। ऑनलाइन क्लास में यदि स्टूडेंट्स को परेशानी आती है तो वह जरूरत के अनुसार कॉलेज आ सकेगा।