Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election 2024: पंजाब में फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में बसपा ने उतारे उम्‍मीदवार, इन प्रत्‍याशियों पर खेला दांव

    Updated: Thu, 25 Apr 2024 03:53 PM (IST)

    Lok Sabha Election 2024 पंजाब में बहुजन समाज पार्टी ने फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा सीट पर उम्‍मीदवारों की घोषणा की है। फतेहगढ़ साहिब से कुलवंत सिंह महतो और बठिंडा से लखबीर सिंह निक्‍का को प्रत्‍याशी बनाया है। इससे पहले पार्टी ने 20 अप्रैल को फरीदकोट और गुरदासपुर से भी अपने उम्‍मीदवारों का एलान किया था। कुमारी मायावती ने ही इन उम्‍मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है।

    Hero Image
    पंजाब में फतेहगढ़ साहिब और बठिंडा में बसपा ने उतारे उम्‍मीदवार

    जागरण संवाददाता, जालंधर। Lok Sabha Election 2024: बसपा ने फतेहगढ़ साहब से कुलवंत सिंह महतो और बठिंडा से लखबीर सिंह निक्का को उम्मीदवार बनाया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) पंजाब के राज्य अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि बठिंडा से लखबीर सिंह निक्का मौजूद जिला प्रधान हैं एवं स्वर्गीय काशीराम के समय से बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख समुदाय के प्रमुख नेता हैं निक्का

    निक्का तलवंडी साबो विधानसभा से संबंधित मजहबी सिख समुदाय के प्रमुख नेता हैं। उन्होंने तलवंडी साबो में श्री गुरु रविदास जी महाराज के गुरु घर का जमीन कब्जे का मामला प्रमुखता से लड़ा था। इसी तरह से फतेहगढ़ साहब लोकसभा क्षेत्र से कुलवंत सिंह महतो बहुजन समाज पार्टी के राज्य सचिव के तौर पर बीते 2 वर्ष से लोकसभा फतेहगढ़ साहब के इंचार्ज के तौर पर काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: BSP Punjab Candidiate List: पंजाब में बसपा ने खोले पत्ते, फरीदकोट और गुरदासपुर से इन प्रत्याशियों को मैदान में उतारा 

    नौ उम्मीदवारों के नाम बसपा कर चुकी घोषित

    जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि उपरोक्त दोनों उम्मीदवारों के साथ अब तक बसपा कुल नौ उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। पहले घोषित किए गए सात उम्मीदवारों में होशियारपुर से राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से सुरेंद्र कंबोज, संगरूर से डॉक्टर मक्खन सिंह, पटियाला से जगजीत सिंह छड़बड़, जालंधर से एडवोकेट बलविंदर कुमार, फरीदकोट से गुरबख्श सिंह चौहान, एवं गुरदासपुर से इंजीनियर राजकुमार जनोतरा शामिल हैं।