Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई-भाभी और भतीजे को मारकर फेंक दिया था नहर में, चंडीगढ़ पुलिस ने हत्यारे भाई को किया गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 09:33 PM (IST)

    मोहाली जिले की खरड़ पुलिस ने ट्रिपल मर्डर (भाई भाभी और भतीजे) मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार (Chandigarh Police Arrested Killer Brother) किया है। आरोपित की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। ये घटना मंगलवार की रात की है जब एक व्यक्ति ने अपने ही भाई भाभी की हत्या कर की और शवों को अपने 2 साल के जिंदा भतीजे के साथ रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया।

    Hero Image
    भाई-भाभी और भतीजे को मारकर फेंक दिया था नहर में, File Photo

    एएनआई, मोहाली। Chandigarh Triple Murder Case: चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मोहाली जिले की खरड़ पुलिस ने ट्रिपल मर्डर (भाई, भाभी और भतीजे) मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार (Chandigarh Police Arrested Killer Brother) किया है। आरोपित की पहचान लखबीर सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि ये घटना मंगलवार की रात की है, जब एक व्यक्ति ने अपने ही भाई, भाभी की हत्या कर की और शवों को अपने 2 साल के जिंदा भतीजे के साथ रोपड़-भाखड़ा नहर में फेंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले में आगे की जांच जारी

    मृतकों की पहचान सतबीर सिंह (35) (भाई), अमनदीप कौर (33) (भाभी) और अनहद (भतीजा) के रूप में हुई है। खरड़ डीएसपी करण संधू ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आरोपित लखबीर सिंह ग्लोबल सिटी, झुग्गियां रोड का निवासी है। पुलिस ने बताया कि आरोपित लखबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मृतक उसकी भाभी का शव बरामद कर लिया गया है। डीएसपी संधू ने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है।

    आरोपित गुरदीप सिंह अभी भी फरार

    डीएसपी संधू ने बताया कि मामले में एक और आरोपित गुरदीप सिंह अभी भी फरार है। गुरदीप सिंह लखबीर का दोस्त है।

    भाई और भतीजे के शवों की तलाश अब भी जारी 

    इस हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियार और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। सतबीर और अनहद के शवों की तलाश अभी भी जारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner