Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनीमाजरा में ज्वेलर की दुकान से 7 लाख के कंगन चोरी, रेगुलर कस्टमर पर शक, अब पुलिस जांच में खुलेगा राज

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 05:20 PM (IST)

    चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक ज्वेलर की दुकान से 7 लाख रुपये के सोने के कंगन चोरी हो गए। चोरी का आरोप दुकान के ही एक नियमित ग्राहक पर लगा है। सीसीटीवी फुटेज में उसे कंगन चुराते हुए देखा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। आरोपित ने पहले अपना नाम गुरिंदर बताया था।

    Hero Image
    सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि ग्राहक बड़ी चालाकी से कंगन ले गया था।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। एनएसी मनीमाजरा में स्थित सुनार दा ज्वेलर शाॅप से एक शातिर चोर दो सोने के कंगन चोरी कर फरार हो गया। चोरी का खुलासा दुकान में आडिट के दौरान हुआ। कंगनों का वजन करीब 67 ग्राम और कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है। दुकान के मैनेजर सुमित ने पुलिस को बताया कि एक शख्स दुकान में आया और काउंटर पर रखे गहने देखने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान सुमित और अन्य कर्मचारी का ध्यान दूसरी ओर होने पर उस व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर दो कंगन उठा लिए और आराम से दुकान से बाहर निकल गया। जब दुकान का ऑडिट हुआ तो दो सोने के कंगन गायब मिले। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक की गई, जिसमें साफ दिखा कि ग्राहक बड़ी चालाकी से कंगन ले गया था।

    मैनेजर ने बताया कि कंगन चुराने वाला गुरिंदर नाम का युवक उनका नियमित ग्राहक था। वह हर महीने दुकान में आता-जाता रहता था और उसने दुकान में कमेटी भी डाली हुई थी। कई बार वह सोना भी खरीद चुका था। घटना वाले दिन भी वह कंगन खरीदने के बहाने आया था। विश्वास के चलते कर्मचारी सावधानी नहीं बरत पाए और उसने धोखे से कंगन चुरा लिए।

    खुद को गुरिंदर बताने वाले ग्राहक ने बताया था कि वह मनीमाजरा में रहता है और खरड़ में उसका घर है। साथ ही वह ट्रांसपोर्ट का काम करता है। चोरी का खुलासा होने के बाद जब मैनेजर ने उसे फोन किया तो उसने उलटा मैनेजर पर ही संगठित चोरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया।

    बाद में उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और दिए गए पते पर भी नहीं मिला। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।