न्यू चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक होगी गेंदबाजी, भारतीय महिला टीम में इस खिलाड़ी ने की वापसी
तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर नौ महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम इंडिया में शामिल हो गई हैं। चोट के बाद उनकी वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। दोनों टीमों ने मैच के लिए जमकर अभ्यास किया। महिला टीम के पास विश्व कप से पहले तेज गेंदबाजी आक्रमण को परखने का अच्छा मौका है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पिछले नौ महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रही तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। 14 अक्टूबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यू चंडीगढ़ के क्रिकेट स्टेडियम में पहला वनडे मैच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला भी 17 सितंबर को इसी मैदान पर होगा। शुक्रवार को रेणुका टीम इंडिया के साथ जुड़ गई। चोट के कारण वह टीम से बाहर थी। उनकी वापसी से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिलेगी।
झूलन गोस्वामी की रिटायरमेंट के बाद से रेणुका सिंह ने टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की कमान संभाली है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 19 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 35 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच 27 दिसंबर 2024 को वडोदरा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने 29 रन देकर चार विकेट झटके थे।
हालांकि रेणुका की अनुपस्थिति में मीडियम पेसर क्रांति गौड़ ने भी अपने टैलेंट की छाप छोड़ी है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में नौ विकेट झटके थे। इनमें आखिरी मुकाबले में तो उन्होंने छह इंग्लिश खिलाड़ियों को आउट किया था। ऐसे में इसी महीने शुरू हो रहे विश्व कप से पहले भारतीय महिला टीम के पास अपने तेज गेंदबाजी अटैक को परखने का यह बेहतर मौका होगा।
टीमों ने किया अभ्यास
शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। टीम इंडिया ने फील्डिंग की प्रैक्टिस भी की। खिलाड़ी फुटबाॅल खेलती भी नजर आईं। वहीं, टीम की बैटर्स ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है। पिछले साल तीन वनडे मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। ऐसे में उनके हौंसले बुलंद है। हालांकि टीम इंडिया भी इंग्लैंड में तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतकर आई है। ऐसे में टीम भी संतुलित है और खिलाड़ी लय में नजर आ रही हैं।
p, li { white-space: pre-wrap
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।