पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को मिली बम की धमकी, दो घंटे तक स्थगित रही अदालत की कार्यवाही
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। रजिस्ट्रार को मिली ईमेल में दोपहर 1.30 बजे धमाके की चेतावनी दी गई थी। सुरक्षा बलों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हाई कोर्ट की तलाशी ली जिसके बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और दोपहर बाद अदालत का कामकाज फिर से शुरू हो गया।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को बुधवार सुबह ईमेल के माध्यम से बम धमाके की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी भरी ईमेल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार की अधिकृत मेल आइडी पर आई। ईमेल में लिखा था कि दोपहर 1.30 बजे हाई कोर्ट में एक से अधिक धमाके होंगे।
सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई और अदालत की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। आपरेशन सेल के कमांडो, बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे जिन्होंने दो घंटे तक हाई कोर्ट की तलाशी की। कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। दोपहर दो बजे के बाद मुख्य गेट खोला गया और वकील फिर से अदालत में दाखिल हुए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।