Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजरंगी भाईजान केपाकिस्तानी पुलिस अफसर का कालका से लगाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 17 Apr 2018 02:52 PM (IST)

    सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्शी कालका पहुंचे।

    बजरंगी भाईजान केपाकिस्तानी पुलिस अफसर का कालका से लगाव

    चंडीगढ़ : सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता मनोज बक्शी कालका पहुंचे। वह किसी जरूरी काम के सिलसिले में शिमला जा रहे थे। वहीं शिमला जाने से पहले वह शताब्दी से कालका पहुंचे जहा कालका स्थित अपने रिश्तेदार सुनील कुमार शिल्लू के निवास स्थान पर कुछ देर के लिए रूके थे। उन्होंने बताया कि कालका से मेरा बड़ा लगाव है ओर वह पहले भी कालका आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि कालका के लोग बड़े मिलनसार हैं। सलमान खान के जड़ा था थप्प्ड़

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि मनोज बक्शी फिल्म बजरंगी भाईजान में पाकिस्तानी पुलिस वाले के रोल में दिखे थे। इसमें वह सलमान खान से पाकिस्तान पहुचंने पर उनसे जरूरी दस्तावेज मागते है परंतु सलमान के पास दस्तावेज न होने की सूरत में वह उनके थप्प्ड़ जड़ते व उन्हें गिरफ्तार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि जिस शॉट में मनोज सलमान को थप्पड़ जड़ते दिख रहे थे फिल्म में ऐसा लगता है कि वह शूट फिल्म में पाकिस्तान का दर्शाया गया है लेकिन मनोज ने बताया कि वह शूट हरियाणा ओर राजस्थान के बार्डर पर स्थित मंडावा में शूट किया गया था। वहीं फिल्म के अंतिम चरण के शॉट जम्मू काश्मीर के हैं। कई फिल्मों में कर चुके हैं अभिनय

    मनोज ने बताया कि वह करीब सत्तर फिल्मों में अभिनय कर चूके है। लेकिन दो दूनी चार जिसमें ऋषि कपुर ओर नीतू सिंह भी थे सहित प्यार का पंचनामा, हेट स्टोरी, नो वन किल्ड जेसिका, गोरी तेरे प्यार में, बेशर्म जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुके है। लेकिन बजरंगी भाईजान फिल्म ने उनको एक अलग पहचान दिलाई। जिसके बाद वह मदारी, हैप्पी भाग जाएगी, जनूनियत, भवरें, मुआवजा में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेर चूके हैं। उन्होंने बताया कि इस महिने रिलीज होने वाली फिल्मों में उनकी शूट आऊट एट इटावा सफारी, भूमाफिया, हमारी पलटन जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होने बताया कि उन्होने 18 साल यूपी में नाटकों में काम किया है जिसकी बदोलत उन्हें मुम्बई में स्ट्रगल नही करना पड़ा। उन्होंने बताया कि वह गोविंदा, ऋषि कपूर नीतू सिंह, रणबीर कपूर, सहित सभी खान व अधिकाश कपूर के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म दस नही चालीस एंव डीएनए में गाधी जी है जिसमें वह मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। युवाओं को दिया संदेश

    जो युवा बॉलीवुड में आना चाहते है उनको संदेश देते हुए मनोज ने कहा कि आप पहले थिएटर करे अपनी प्रतिभा को निखारें, फिल्म इंडस्ट्री वालों जिस एरिया में वह शूट करने जाते है उस एरिया में प्रतिभावान यवाओं को वह पहचान लेते हैं। रिपोर्ट : सौरव बत्रा।