Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushmann Khurrana Father Death: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का चंडीगढ़ में हुआ निधन

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 19 May 2023 05:18 PM (IST)

    प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी. खुराना को शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे मनीमाजरा श्मशान भूमि में होगा। पी खुराना पिछले दो दिन से फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे। उन्हें हार्ट अटैक की बीमारे के कारण दाखिल करवाया गया था।

    Hero Image
    आयुष्मान खुराना के पिता पी खुराना का चंडीगढ़ में हुआ निधन

    चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पी. खुराना को शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शाम 5.30 बजे मनीमाजरा श्मशान भूमि में होगा। पी खुराना पिछले दो दिन से फोर्टिस अस्पताल में एडमिट थे। उन्हें हार्ट अटैक की बीमारे के कारण दाखिल करवाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि वे वेंटिलेटर पर थे। आज सुबह वेंटिलेटर ने भी काम करना बंद कर दिया। बता दें कि आयुष्मान को आज ही पंजाब विश्वविद्यालय में उपराष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाना था।

    उल्लेखनीय है कि आयु्ष्मान खुराना अपने पिता पी खुराना के काफी चहेते थे। वह अक्सर अपने पिता की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते थे और अभिनेता बनने के अपने सपने को साकार करने के लिए उनकी प्रशंसा करते थे। पी खुराना के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं। आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना भी एक्टर हैं।