Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहाली की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्रों का खूनी संघर्ष, एक छात्र गंभीर घायल, सुरक्षा पर उठे सवाल

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 11:01 AM (IST)

    मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में मामूली कहासुनी के बाद कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। हमलावरों में से एक छात्र के पंजाब के एक वरिष्ठ राजनेता का रिश्तेदार होने की बात सामने आ रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    यूनिवर्सिटी कैंपस में हुई मारपीट की घटना ने प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    वेद शर्मा, मोहाली। आईटी थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के अंदर उस समय सनसनी फैल गई जब मामूली कहासुनी के बाद कुछ छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर हमला कर दिया। इस घटना में छात्र पर्व गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत मोहाली के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। यूनवर्सिटी कैंपस में हुई इस घटना से छात्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी छोटी-सी बात को लेकर छात्रों के बीच कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि 3-4 छात्रों ने मिलकर पर्व पर बेरहमी से हमला कर दिया। इस दौरान कुछ अन्य छात्रों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह समूह बनाकर छात्रों ने पीड़ित की पिटाई की। घटना ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्राइवेट यूनिवर्सिटी होने के नाते कैंपस में हर जगह सिक्योरिटी गार्ड और सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं, फिर भी इस तरह की हिंसक घटना होना सुरक्षा इंतजामों की पोल खोलता है।

    हमलावरों में एक पंजाब के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार

    सूत्रों के अनुसार, हमला करने वाले छात्रों में से एक पंजाब के एक वरिष्ठ नेता का नजदीकी रिश्तेदार बताया जा रहा है। इसी कारण घटना के बाद छात्रों और अभिभावकों में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है।

    फिलहाल पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है। प्रशासन और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर दबाव बढ़ रहा है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।