Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: 'AAP को मान और केजरीवाल से मांगना चाहिए इस्तीफा', भाजपा ने पंजाब और दिल्‍ली के CM पर बोला धावा

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:54 PM (IST)

    Punjab News भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री और दिल्‍ली के सीएम पर निशाना साधा है। विनीत जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को केजरीवाल और भगवंत मान से इस्‍तीफा ले लेना चाहिए। भाजपा नेता ने कहा कि आप को आईना देख लेना चाहिए क्योंकि भगवंत मान चुनाव में अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे थे।

    Hero Image
    Punjab News: भाजपा ने पंजाब और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री पर तंज कसा (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब में एक भी सीट नहीं जीत पाने को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ से इस्तीफा मांगने पर पार्टी के मीडिया प्रभारी विनीत जोशी ने कहा कि आप नेताओं को ‘कहना बेटी को, सुनाना बहु को’ वाली नीति नहीं अपनानी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा चुनाव में मान और केजरीवाल को नकारा: भाजपा

    भाजपा ने कहा कि आम आदमी पार्टी को मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सीधे इस्तीफा मांगना चाहिए। क्योंकि लोकसभा चुनाव में लोगों ने दोनों को ही नकार दिया है। पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जोशी ने कहा कि आप के कार्यकारी प्रधान बुधराम समेत 59 विधायक जिसमें 8 मंत्री भी शामिल हैं, अपने-अपने विधान सभा क्षेत्र में हार गए हैं।

    आप को देख लेना चाहिए आईना: भाजपा

    भाजपा नेता ने कहा कि आप को आईना देख लेना चाहिए क्योंकि भगवंत मान चुनाव में अपने काम के आधार पर वोट मांग रहे थे। मुख्यमंत्री ने 13-0 का दावा किया था। लोगों ने 1 की संख्या ही हटा दी। देश में 22 सीटों पर लड़ने वाली आप पंजाब में मात्र 3 सीटें ही जीत सकी। 2022 में 42 फीसदी वोट शेयर लेकर सत्ता में आई आप की लोकप्रियता ढाई वर्षों में इतनी गिर गई कि वह 26 फीसदी ही वोट शेयर प्राप्त कर सकी।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: उप चुनाव बना प्रतिष्‍ठा का मैदान, सीएम मान ने लिया जालंधर में घर; भाजपा को दिखाना होगा दम

    दिल्‍ली में एक भी सीट नहीं जी सके केजरीवाल: भाजपा

    दिल्ली मॉडल का दावा करने वाले केजरीवाल वहां पर एक भी सीट नहीं जीत सके। इसलिए आप को अपने मुख्यमंत्री व पार्टी के सुप्रीमो से इस्तीफा मांगना चाहिए। क्योंकि लोगों बता दिया कि भगवंत मान ने पंजाब में कोई काम नहीं किया और केजरीवाल को बता दिया कि वह आबकारी मामले में लिप्त हैं।

    यह भी पढ़ें: Punjab News: पंजाब में फेरबदल, संगरूर और मालेरकोटला के पुलिस कर्मचारियों के हुए तबादले; जानें वजह

    क्योंकि वह इसी आधार पर लोगों से वोट मांग रहे थे कि वोटर वोट के जरिए जवाब दें कि मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं वह गलत है। लोगों ने जब अपना जवाब दे दिया तो भी आप वाले केजरीवाल से इस्तीफा क्यों नहीं मांगते।