Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरफील्ड क्षेत्र में पक्षी सुरक्षित उड़ान के लिए खतरा, वायु सेना ने मोहाली प्रशासन को किया अलर्ट

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 05:32 PM (IST)

    मोहाली में एयरफील्ड के नजदीक कूड़े के ढेर और मांस की दुकानों से वायुसेना चिंतित है। उपायुक्त कोमल मित्तल ने संबंधित विभागों को पक्षियों की आवाजाही रोकने के सख्त निर्देश दिए हैं। प्रशासन वायुसेना को सहयोग देगा और संवेदनशील क्षेत्रों में तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मांस की दुकानों पर रोक और कूड़े के ढेरों की सफाई जैसे सतर्कता उपाय लागू किए जाएंगे।

    Hero Image
    एयरफील्ड क्षेत्र और इसके आसपास पक्षियों की आवाजाही खत्म करेगा प्रशासन। सभी विभागों को निर्देश जारी।

    जागरण संवाददाता, मोहाली। एयरफील्ड के आसपास कूड़े के ढेर, मांस की दुकानें और कबूतरों को दाना डालने की गतिविधियों ने वायु सेना और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। एयरफील्ड क्षेत्र में उड़ते पक्षी सुरक्षित उड़ानों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं। इस मुद्दे पर हवाई अड्डे और वायु सेना अधिकारियों ने जिला उपायुक्त कोमल मित्तल के साथ बैठक की। इसके बाद डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को एयरफील्ड क्षेत्र और इसके आसपास पक्षियों की आवाजाही को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त और समयबद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, ताकि हवाई सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। डीसी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन वायु सेना को पूरा सहयोग देगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसी ने नगर परिषदों, पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश दिए कि पहले से चिह्नित संवेदनशील क्षेत्रों पभात, बिशनपुरा, कंडाला, बडमाजरा और जगतपुरा में तत्काल कार्रवाई की जाए। डीसी ने विशेष रूप से एडीसी (अर्बन डेवलपमेंट) अनमोल सिंह धालीवाल, एसडीएम मोहाली दमनदीप कौर, एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता और सहायक कमिश्नर एमसी मोहाली रंजीव कुमार को जमीनी स्तर पर सतर्कता उपाय लागू करने को कहा।

    डीसी ने मांस की दुकानों पर रोक, कूड़े के ढेर और खुले नालों की लगातार निगरानी व सफाई और एयरफील्ड के पास कबूतरों को खिलाने या खेल गतिविधियों पर पाबंदी शामिल है। डीसी मित्तल ने साफ कहा कि एयरफील्ड के आसपास स्वच्छ और पक्षी-मुक्त वातावरण बनाए रखना सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।