Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल लाओ इनाम पाओ: पंजाब में जनता को बिल मांगने के लिए प्रेरित करती है यह स्कीम, विजेताओं को दिए गए 3.3 करोड़ के गिफ्ट

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 05:07 PM (IST)

    चंडीगढ़ राज्य की बिल लाओ इनाम पाओ योजना के विजेताओं की घोषणा हुई। सितंबर 2023 से जुलाई 2025 तक 176832 बिल अपलोड हुए 5644 विजेताओं को 3.35 करोड़ रुपये के इनाम मिले। वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि इस योजना से कर चोरी रोकने में मदद मिली है और 135 नए पंजीकरण हुए। जुलाई 2025 के ड्रा में 257 विजेताओं को 15.30 लाख रुपये मिले।

    Hero Image
    बिल लाओ इनाम पाओ : विजेताओं को 3.3 करोड़ से अधिक के इनाम

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य की फ्लैगशिप स्कीम बिल लाओ इनाम पाओ के सफल विजेताओं का ऐलान कर दिया गया है।

    जनता को बिल मांगने के लिए प्रेरित करती है यह स्कीम, 

    जिम्मेदार उपभोक्ता व्यवहार को बढ़ावा देने और कर अनुपालन को मजबूत करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस पहल में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सितंबर 2023 में इसकी शुरुआत से जुलाई 2025 तक 'मेरा बिल' ऐप पर कुल 1,76,832 बिल अपलोड किए गए, जिसके परिणामस्वरूप 5,644 विजेताओं को कुल 3,35,80,215 रुपये के इनाम दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि नागरिकों को बिल मांगने के लिए प्रेरित करने वाली इस स्कीम का कर प्रवर्तन पर गहरा प्रभाव पड़ा है।

    उन्होंने कहा कि योजना के तहत बिल जारी करने में अनियमितता करने वाले संस्थानों पर 9,07,06,102 रुपये के जुर्माने लगाए गए, जिनमें से 7,30,92,230 रुपये वसूल किए जा चुके हैं। यह वित्तीय जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    उन्होंने आगे बताया कि इस योजना से 135 नए पंजीकरण भी हुए हैं, जिससे कर के दायरे का विस्तार हुआ है।

    वित्त मंत्री ने 7 अगस्त को पटियाला स्थित कराधान और आबकारी विभाग के मुख्यालय में जुलाई 2025 के लिए निकाले गए लकी ड्रा के विवरण साझा करते हुए बताया कि इस अवधि में मेरा बिल ऐप पर 6,345 बिल अपलोड हुए, जिनमें से 257 विजेताओं ने कुल 15,30,015 रुपये की इनामी राशि जीती।

    उन्होंने बताया कि विजेताओं से आवश्यक विवरण, खासकर बैंक खाता नंबर प्राप्त होने पर इनामी राशि तुरंत उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है।

    उन्होंने विजेताओं से जल्द से जल्द आवश्यक जानकारी देने की अपील करते हुए, आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार की पारदर्शिता और दक्षता के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। चीमा ने पंजाब के नागरिकों से अपील की कि वे अपनी खरीददारी के लिए बिल अवश्य मांगें और "बिल लाओ इनाम पाओ" स्कीम में सक्रिय रूप से भाग लें।

    उन्होंने कहा कि हर अपलोड किया गया बिल न केवल जीतने का मौका देता है, बल्कि कर चोरी रोकने और कर अनुपालन को प्रोत्साहित करने में भी अहम योगदान करता है।

    वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि पेट्रोलियम उत्पादों (कच्चा तेल, पेट्रोल, डीजल, एविएशन टरबाइन फ्यूल और प्राकृतिक गैस सहित), शराब, राज्य से बाहर की खरीद और बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2 बी) लेन-देन से जुड़े बिलों को इस योजना से बाहर रखा गया है।

    उन्होंने बताया कि ड्रॉ में केवल पिछले महीने की गई खरीद के बिल ही शामिल किए जाते हैं, जिससे योजना की निष्पक्षता और प्रभावशीलता बनी रहती है।