Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिक्रम मजीठिया की न्यायिक हिरासत 2 अगस्त तक बढ़ी, जमानत याचिका पर अब एक को होगी सुनवाई

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:04 PM (IST)

    शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया (Bikramjit Singh Majithia) आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार हैं। मोहाली की अदालत ने उन्हें 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। मजीठिया के वकीलों ने अदालत में जमानत याचिका दायर की है जिस पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी।

    Hero Image
    विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार मजीठिया की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 1 अगस्त को होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो द्वारा आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया को मोहाली की अदालत ने 2 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है। मजीठिया के वकीलों ने मोहाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दोनों पक्षों के वकीलों की तरफ से अपनी-अपनी दलीलें दी गई। यह सुनवाई करीब पांच घंटे तक चली। अदालत ने जमानत याचिका पर अगली सुनवाई की तारीख एक अगस्त तय की है। बैरक बदलने की याचिका पर सुनवाई 2 अगस्त को होगी, जिस दिन मजीठिया को अदालत में फिर से पेश किया जाएगा।

    वकीलों ने दलील दी की पंजाब विजिलेंस ब्यूरो 11 दिन की लंबी पूछताछ कर चुकी है। इसके बाद अब उनसे कुछ भी बरामद नहीं किया जाना है। ऐसे में उन्हें जेल में रखना उचित नहीं होगा। सरकार की तरफ से उनके खिलाफ यह कार्रवाई राजनीतिक बदला लेने के लिए की गई है।

    इस मुकदमे का कोई आधार नहीं है। जिस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की रिपोर्ट को आधार बनाकर मुकदमा दर्ज किया गया है, उस रिपोर्ट को पहले ही सुप्रीम कोर्ट की तरफ से खारिज कर दिया गया है।

    यह है मामला

    विजिलेंस ब्यूरो के मोहाली स्थित मुख्यालय में बिक्रमजीत मजीठिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का 25 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। 26 जून को उन्हें अदालत में पेश कर 7 दिन का रिमांड हासिल किया था। इस रिमांड के दौरान पूर्व डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह सहित कई अन्य लोगों के बयान दर्ज किए थे।

    इसके बाद दो जुलाई को दोबारा से मजीठिया को अदालत में पेश किया गया। जहां पर अदालत ने उन्हें चार दिन के रिमांड पर 6 जुलाई तक भेज दिया था। 6 जुलाई को मोहाली अदालत की तरफ से उन्हें 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

    इसके बाद 12 जुलाई को उनकी तरफ से सुरक्षा के खतरा को लेकर एक याचिका लगाई थी। 19 जुलाई को न्यायिक हिरासत खतम होने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोबारा 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अब 2 अगस्त को अदालत में पेश किया जाएगा।