Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुझे जेल में खतरा है...', बिक्रम मजीठिया ने जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर जताई चिंता; कोर्ट से कर दी ये मांग

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 11:08 AM (IST)

    मोहाली अदालत में बिक्रम सिंह मजीठिया जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायिक हिरासत में हैं ने नाभा जेल में खतरे की आशंका जताई है। उन्होंने एक अलग बैरक की मांग की है। उनके वकीलों ने अदालत में याचिका दायर की है जिस पर 14 जुलाई को सुनवाई होगी। अदालत सरकारी वकील से जवाब मांगेगी और फैसला करेगी कि मजीठिया को अलग बैरक में रखना है या नहीं।

    Hero Image
    मजीठिया को सुरक्षा का खतरा, बैरक बदलने की लगाई याचिका। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोहाली। आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 दिन के न्यायिक हिरासत में बंद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अदालत में एक याचिका दाखिल की गई हैं। इस याचिका में उन्होंने अपील की है कि उन्हें नाभा जेल में खतरा है। उन्हें अलग से एक बैरक दी जाए जिसमें वह रह सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्हें सुरक्षा का खतरा है। यह याचिका उनके वकीलों की तरफ से मोहाली अदालत में लगाई गई है। अब इस मामले में 14 जुलाई को सुनवाई होगी। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया अदालत के आदेश अनुसार 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में है।

    अदालत ने उन्हें आय से अधिक संपत्ति के मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है। अदालत में इस मामले में बिक्रमजीत सिंह मजीठिया की अर्जी के बाद इस मामले में आज सुनवाई के लिए तय किया गया है।

    इसमें अदालत में सरकारी वकील को नोटिस भेज कर इस मामले में जवाब मांगा गया है। अदालत तय करेगी कि बिक्रमजीत सिंह को अलग बैरक में रखना है या नहीं। विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से यह मामला बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के खिलाफ दाखिल किया गया है।

    इसमें उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने मंत्री रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस मामले में विजिलेंस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में छानबीन की है। 11 दिन की पुलिस रिमांड के बाद उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner