Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस का बड़ा कदम, कनाडा में बसे खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग की

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Sun, 14 Aug 2022 09:16 AM (IST)

    पंजाब पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। पंजाब पुलिस ने कनाडा में रह रहे खालिस्‍तान टाइगर‍ फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्‍जर के प्रत्‍यपर्ण की मांग की है। निज्‍जर के प्रत्‍यपर्ण की मांग उसके खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस और

    Hero Image
    पंजाब पुलिस ने कनाडा से खालिस्‍तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदी निज्‍जर के प्रत्‍यपर्ण की मांग की है। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने कनाडा में बसे खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग की है। ध्यान रहे कि निज्जर पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के मामलों में वांछित है। पंजाब पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक निज्जर के प्रत्यर्पण की मांग 23 जनवरी, 2015 को जारी एक लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) और 14 मार्च, 2016 को जारी एक रेड कॉर्नर नोटिस के तहत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 जुलाई, 2020 को केंद्र की ओर निज्जर को आतंकवादी घोषित किया गया था। इसी साल जुलाई में उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पंजाब पुलिस द्वारा तैयार किए गए एक डोजियर से पता चलता है कि निज्जर जगतार सिंह तारा का करीबी सहयोगी था। निज्जर तारा से मिलने के लिए अप्रैल 2012 में पाकिस्तान गए था। तब तारा पाकिस्तान में था।

    निज्जर ने पंजाब में रोपड़ जिले के मुगल माजरी निवासी परमिंदर कला को बाबा प्यारा सिंह भनियारावाला और शिवसेना नेता संजीव घनौली को कथित रूप से पंथ विरोधी गतिविधियों के लिए टारगेट करने के लिए प्रेरित कर पंजाब में एक केटीएफ मॉड्यूल खड़ा किया।

    दिसंबर 2015 में, निज्जर ने कथित तौर पर मिशन हिल्स के तहत कनाडा में एक हथियार प्रशिक्षण शिविर लगाया। इसमें युवाओं को एके -47 असाल्ट राइफल, स्नाइपर राइफल और पिस्तौल का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया था। ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को जनवरी 2016 में लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए पंजाब भेजा गया था, लेकिन साजिश को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था।

    पुलिस डोजियर के मुताबिक, निज्जर ने 2020 में मोगा (अब कनाडा में छिपे हुए) के गैंगस्टर अर्शदीप सिंह डाला के साथ मिलकर पंजाब में चार सदस्यीय केटीएफ मॉड्यूल खड़ा किया था। जिन्होंने कई हत्याओं को अंजाम दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा तैयार एक अलग डोजियर में निज्जर की कनाडा में भारत विरोधी गतिविधियों को उजागर किया गया है।