Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में बड़े सैलून ग्राहकों को लूट रहे और टैक्स दे नहीं रहे, इसलिए पड़े छापे, लोगों से अपील-बिल जरूर लें

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:08 AM (IST)

    जीएसटी चोरी की शिकायतों पर चंडीगढ़ के बड़े सैलूनों पर छापे पड़े हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट ने सेक्टर 8 9 26 35 सहित शहर के अन्य प्रमुख सेक्टरों में स्थित नामी सैलून का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। पिछले तीन सालों की रिटर्न और लेन-देन का विवरण खंगाला जा रहा है।

    Hero Image
    सेक्टर 8, 9, 26, 35 सहित शहर के अन्य प्रमुख सेक्टरों में स्थित नामी सैलूनों का रिकॉर्ड जब्त।

    राजेश ढल्ल, चंडीगढ़। जीएसटी चोरी की शिकायतों के बाद चंडीगढ़ के बड़े-बड़े सैलून अब प्रशासन की कड़ी निगरानी में आ गए हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट और सेंट्रल जीएसटी की संयुक्त कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित सैलूनों पर छापेमारी की गई। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि बिल जरूर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, शिकायतें मिल रही हैं कि सैलून मोटी रकम लेकर सेवाएं तो दे रहे थे, लेकिन सरकार को देय टैक्स अदा नहीं कर रहे थे। कई सैलून हेयर कट, हेयर कलर, मेकअप, स्पा और वेडिंग पैकेज जैसी सेवाओं के लिए ग्राहकों से मोटी फीस लेते थे, लेकिन इन पर लगने वाला 18 प्रतिशत जीएसटी जमा नहीं करते थे।

    कैश पेमेंट, बिना बिल के सेवाएं

    ग्राहकों से कैश पेमेंट ली जाती थी और बिल जारी नहीं किया जाता था। वहीं, रिकॉर्ड में केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स की खरीद-फरोख्त का हिसाब दिखाया जाता था, जबकि सेवाओं से होने वाली वास्तविक कमाई छुपाई जा रही थी। जांच में यह भी सामने आया कि कुछ सैलून ग्राहकों को "डिस्काउंट" का बहाना देकर बिना बिल सेवाएं दे रहे थे, जिससे टैक्स चोरी करना आसान हो जाता था।

    कई सेक्टरों में छापेमारी

    एक्साइज डिपार्टमेंट ने सेक्टर 8, 9, 26, 35 सहित शहर के अन्य प्रमुख सेक्टरों में स्थित नामी सैलून का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है। अधिकारियों ने पिछले तीन सालों की रिटर्न और लेन-देन का विवरण खंगालना शुरू कर दिया है। 

    सेंट्रल जीएसटी की बड़ी कार्रवाई

    इस कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने भी अपना शिकंजा कसा। सेक्टर 9 स्थित एक बड़े और प्रतिष्ठित सैलून पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। बताया जाता है कि यह सैलून शहर का सबसे बड़ा और महंगा सैलून है, जहां रोजाना लाखों रुपये की सेल होती है। यहां हेयर कट, हेयर कलर, स्किन ट्रीटमेंट और वेडिंग पैकेज जैसी प्रीमियम सेवाएं दी जाती हैं। सेंट्रल जीएसटी विभाग को यहां से भारी टैक्स रिकवरी की उम्मीद है।

    आगे भी जारी रहेगी जांच

    एक्साइज विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और सैलून व ब्यूटी पार्लर पर भी कार्रवाई हो सकती है। फिलहाल जब्त किए गए रिकॉर्ड की जांच जारी है और टैक्स चोरी के मामलों में भारी जुर्माना व ब्याज सहित टैक्स वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।