Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में रहते हैं बड़े दिलवाले, पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 लाख रुपये भेजे

    By Sohan Lal Edited By: Sohan Lal
    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    चंडीगढ़ के वार्ड नंबर 10 के निवासियों ने पंजाब बाढ़ राहत कोष में 20 लाख रुपये का योगदान दिया। यह राशि डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी यूटी चंडीगढ़ को सौंपी गई। डिप्टी कमिश्नर ने निवासियों और मेयर के निस्वार्थ योगदान को मानवता का उदाहरण बताया और राहत राशि के उचित उपयोग का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    डीसी ने दिया आश्वासन कि राहत राशि का उपयोग पारदर्शिता से किया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुट के तौर पर पहचान रखने वाले चंडीगढ़ के बाशिंदों का दिल बहुत बड़ा है। जब भी कहीं पर आपदा या विपदा पड़ती है तो पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हो जाते हैैं। समाज सेवा और सहानुभूति की भावना में अग्रणी होने का परिचय देते हुए सेक्टर 27, 28 और 29 के निवासियों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 20 लाख रुपये जुटाकर प्रशासन को सौंपे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों सेक्टर वार्ड 10 परिसर में आते हैं। ऐसे में मेयर हरप्रीत कौर बबला और बबला परिवार के करीबियों ने भी मदद के लिए हाथ बढा़या है। यह योगदान औपचारिक रूप से डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव, आईएएस के माध्यम से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, यूटी चंडीगढ़ को सौंपा गया।

    डिप्टी कमिश्नर निशांत यादव ने निवासियों और मेयर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के निस्वार्थ योगदान मानवता और सामुदायिक भावना का अद्भुत उदाहरण हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत राशि का उपयोग बाढ़ प्रभावित परिवारों तक आवश्यक सामग्री और सहायता पहुंचाने में पारदर्शिता से किया जाएगा।

    यह योगदान बाढ़ प्रभावित परिवारों तक भोजन, आवश्यक सामग्री और राहत पैकेज पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस सामूहिक प्रयास ने एक बार फिर साबित किया है कि चंडीगढ़ का समाज सेवा और सहानुभूति की भावना में अग्रणी है।

    इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की सराहना करते हुए मेयर ने कहा कि संकट की घड़ी में उनकी सेवाएं अनुकरणीय हैं। इस दौरान सेक्टर 27डी रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष शिखा निज्हावन, सेक्टर 27 की अध्यक्ष सिम्मी संधू, सेक्टर 28ए के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल और मार्केट एसोसिएशन 28 के अध्यक्ष पवन गोयल भी मौजूद रहे।