Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, आज 352 जगहों पर छापामारी; अब तक 25 हजार से अधिक तस्कर हो चुके हैं गिरफ्तार

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:50 PM (IST)

    पंजाब पुलिस ने नशे के विरुद्ध जारी युद्ध में 164वें दिन 352 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 62 एफआईआर दर्ज कर 95 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया जिससे कुल गिरफ्तारियां 25640 हो गईं। पुलिस ने 848 ग्राम हेरोइन 36373 प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 10230 ड्रग मनी भी बरामद की। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि 79 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में यह कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    पंजाब पुलिस का नशा तस्करों पर शिकंजा, एक दिन में 95 गिरफ्तार। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। युद्ध नशे के विरुद्ध को लगातार 164वें दिन जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने मंगलवार को 352 स्थानों पर छापेमारी की। राज्यभर में 62 एफआईआर दर्ज कर 95 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया।

    इसके साथ ही, 164 दिन में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 25,640 हो गई है। छापामारी के दौरान पकड़े गए तस्करों के कब्जे से 848 ग्राम हेरोइन, 36,373 प्रतिबंधित गोलियां/कैप्सूल और 10,230 ड्रग मनी बरामद हुई।

    राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 79 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1,100 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 120 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्य भर में छापामारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि दिनभर चले इस आपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 375 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की। 58 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास इलाज के लिए तैयार किया है।