Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab By-Election: भगवंत मान ने संभाली उपचुनाव की कमान, चार दिनों से कर्मचारी संगठनों को क्यों मना रहे सीएम?

    Updated: Wed, 03 Jul 2024 12:32 PM (IST)

    आप के विधायक रहे शीतल अंगुराल के अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद अब इस सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव से पहले आम आदमी ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। जालंधर वेस्ट सीट पर उपचुनाव आम आदमी पार्टी के लिए साख का सवाल है। उपचुनाव के लिए सीएम भगवंत मान ने प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है।

    Hero Image
    जालंधर वेस्ट से आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के साथ सीएम मान

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। विभिन्न कर्मचारी यूनियन, बेरोजगार अध्यापक यूनियन और कच्चे मुलाजिमों की यूनियन द्वारा प्रदर्शन की धमकी के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद मोर्चा संभाल लिया है। वह पिछले चार दिनों से विभिन्न यूनियनों के साथ बात कर रहे हैं ताकि जालंधर पश्चिमी के उपचुनाव विघ्न न पड़े।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जालंधर-फगवाड़ा के बीच एक मैरिज पैलेस में उच्च अधिकारियों के साथ बैठकर मुख्यमंत्री ने यूनियनों की समस्याएं भी सुन रहे हैं। जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। बैठक में मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री आफिस और सभी संबंधित विभागों के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और डायरेक्टर भी मौजूद रहे।

    आप ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

    आम आदमी पार्टी ने अपने कई मंत्रियों और विधायकों को भी इस सीट पर प्रचार के लिए उतार दिया है। जो घर-घर जाकर सरकार की ओर से दी गई 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली, युवाओं को दी जा रही नौकरी , मोहल्ला क्लीनिक की याद दिला रहे हैं।

    दरअसल, सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के लिए जालंधर पश्चिमी सीट को जीतना साख का सवाल बना हुआ है। इसीलिए पार्टी ने इस सीट को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया गया है।

    लोकसभा चुनाव में तीसरे नंबर रही थी आप

    हाल ही में संसदीय चुनाव में जालंधर पश्चिमी सीट पर आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी और कांग्रेस पहले नंबर पर। भाजपा को दूसरा स्थान मिला था। यही नहीं, जालंधर में सचखंड बल्लां डेरे का काफी प्रभाव है, इसलिए मुख्यमंत्री पिछले दिनों ही अपनी पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ डेराबल्लां भी गए थे।

    साफ है कि उपचुनाव में जीत के लिए जहां मुख्यमंत्री जहां नाराज कर्मचारियों को मनाने का प्रयास कर रहे है, वहीं उनकी टीम सरकार की ओर से किए जा रहे कामों की याद दिला रही है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Politics: जालंधर वेस्ट से शिअद उम्मीदवार सुरजीत कौर का यू-टर्न, AAP ज्वाइन करने के बाद अब घर वापसी

    इस वजह से खाली हुई थी सीट

    बात दें कि आप के विधायक शीतल अंगुराल के भाजपा में चले जाने से खाली हुई इस सीट को लेकर अब विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है। भाजपा ने शीतल अंगुराल को ही उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Politics: शिरोमणि अकाली दल में 25 साल पहले जैसी बगावत, बागी धड़ा कितना हो पाएगा कामयाब?