Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भगवंत मान ने कैलिफोर्निया में अपहृत पंजाबी परिवार हत्याकांड मामले में विदेश मंत्रालय से दखल देने की मांग की

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2022 03:24 PM (IST)

    कैलिफोर्निया में अपहृत पंजाबी परिवार के लोगों की हत्या कर दी गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। सीएम ने विदेश मंत्री से मांग की कि वह अमेरिका पर जांच के लिए दबाव बनाएं।

    Hero Image
    कैलिफोर्निया में मारा गया परिवार व सीएम भगवंत मान की फाइल फोटो।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कैलिफोर्निया में पंजाबी परिवार के कत्ल की जांच की मांग के लिए विदेश मंत्री को अमेरिकी सरकार से बात करने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कैलिफोर्निया में होशियारपुर जिले के हरसी गांव के पंजाबी परिवार का अपहरण के बाद कत्ल कर दिया गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि मिली रिपोर्टों के अनुसार परिवार को पहले अगवा किया गया और बाद में बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया। भगवंत मान ने बताया कि मृतकों की पहचान जसदीप सिंह, जसलीन कौर, अमनदीप सिंह और आठ महीने की बच्ची रूही के तौर पर हुई है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय घटना है, जिसने हर किसी खासकर विश्व भर में बसते पंजाबियों को झंझोड़ कर रख दिया है। भगवंत मान ने कहा कि इस वहशियाना कत्ल ने अमेरिका जैसे उन्नत देशों में भी पंजाबियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    मामले में विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर के दख़ल की मांग करते हुए उनसे अपील की कि वह संयुक्त राज्य की फेडरल सरकार को इस मामले की गहराई से जांच करवाने के लिए दबाव डालें।

    धालीवाल ने भी की जांच की मांग

    पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भी मामले में मिसाली सजा की मांग की है। पंजाब भवन के बाहर पत्रकारों के साथ बातचीत करते कुलदीप सिंह धालीवाल ने इस घिनौनी घटना पर गहरे दुख का इजहार करते हुए पीड़ित परिवार के रिशदारों के साथ हमदर्दी प्रकट की है।

    पंजाब के प्रवासी मामलों के मंत्री ने अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के गवर्नर और मरसिड कांउटी के मेयर से मांग की है कि कातिलों को जल्द से जल्द काबू किया जाए। उन्होंने साथ ही अपील की है कि कातिलों को मिसाली सजा दी जाए, जिससे भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।