Ind-Pak T-20 मैच में सट्टा, पंचकूला में 4 सट्टेबाज गिरफ्तार, 26 मोबाइल, 6 लैपटाप, 35 हजार कैश बरामद
इन दिनों दुबई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup) के मैचों में सट्टा लगाने वाले इन चारों आरोपितों को पुलिस ने पंचकूला से ही गिरफ्तार किया है। ये आरोपित भारत-पाकिस्तान (Ind-Pak Match) मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए दबोचे गए हैं।
जागरण संवाददाता, पंचकूला। पंचकूला क्राइम ब्रांच टीम ने सट्टेबाजी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चारों आरोपित क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा लगवा रहे थे। इन दिनों दुबई में खेले जा रहे एशिया कप (Asia Cup) के मैचों में सट्टा लगाने वाले इन चारों आरोपितों को पुलिस ने पंचकूला से ही गिरफ्तार किया है। ये आरोपित भारत-पाकिस्तान (Ind-Pak Match) मैच के दौरान सट्टा लगाते हुए दबोचे गए हैं। आरोपितों में तीन राजस्थान के हैं और एक आरोपित नेपाल का रहने वाला है।
गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान रोबिन (29 साल) जिला बिकानेर राजस्थान (23 साल) श्री गंगानगर राजस्थान, शालेश (25 साल) जिला श्री गंगानगर राजस्थान, विशाल और भीम सिंह के रूप में हुई है। भीम सिंह महिंद्र नगर नेपाल का रहने वाला है। ये सभी आरोपित पंचकूला के सेक्टर-20 की पार्शवनाथ रायल सोसायटी में किराये के फ्लैट में रह रहे थे।
क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपितों से 26 मोबाइल ,6 लैपटॉप, एक एलईडी और 35 हजार रुपये कैश भी बरामद किया है। क्राइम ब्रांच सेक्टर- 26 के इंचार्ज सिंह राज व उनकी टीम ने पार्शवनाथ सोसायटी में रेड कर इन चारों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के खिलाफ सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन में गैबलिंग एक्ट 1867 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्राइम ब्रांच को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक 28-29 अगस्त की रात को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचकूला के सेक्टर-20 स्थित पार्शवनाथ रायल सोसायटी में कुछ लोग फ्लैट के अंर ट्रेंट रॉकेट्स वर्सस वेल्श फायर पर मोबाइल पर क्रिकेट मैच इंडिया पाकिस्तान मैच के दौरान सट्टेबाज लगवा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस कमीश्नर के आदेश पर एक टीम बनाई गई। टीम ने पार्शवनाथ सोसायटी में रेड करते हुए क्रिकेट मैच के दौरान सट्टेबाजी करते हुए उक्त चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया।
इस साल 458 जुआरी पकड़े गए
पंचकूला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शहर में सार्वजनिक जगहों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कुल 21 आरोपितों जुआ/सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस साल अबतक 458 जुआरियों को 12,36,823 रुपये की राशि के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।