Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भिखारी हो तो भी पत्नी को गुजारा भत्ता देना पति का कानूनी दायित्व: हाई कोर्ट

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 12:00 AM (IST)

    पति की दलील थी कि उसकी आय इतनी नहीं है कि वह पत्नी को गुजारा भत्ता दे सके। फैमिली कोर्ट ने इन तथ्यों पर गौर किए बिना ही पत्नी के हक में फैसला दे दिया है। उसने कहा कि पत्नी की आय के अपने साधन हैं।

    Hero Image
    भिखारी हो तो भी पत्नी को गुजारा भत्ता देना पति का कानूनी दायित्व: हाई कोर्ट

    चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा कि अगर पति पेशेवर भिखारी हो तो भी पत्नी को गुजारा भत्ता देना उसका नैतिक व कानूनी दायित्व है। पेश मामले में एक व्यक्ति ने चरखी दादरी फैमिली कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उसने पत्नी को गुजारा भत्ता के रूप में पांच हजार रुपये प्रतिमाह भुगतान करने का आदेश दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की दलील थी कि उसकी आय इतनी नहीं है कि वह पत्नी को गुजारा भत्ता दे सके। फैमिली कोर्ट ने इन तथ्यों पर गौर किए बिना ही पत्नी के हक में फैसला दे दिया है। उसने कहा कि पत्नी की आय के अपने साधन हैं और इसके बावजूद वह याची से गुजारा भत्ता मांग रही है।

    हाई कोर्ट ने कहा कि आज के दौर में दिहाड़ी करने वाला भी दिन में 500 रुपये कमाता है और ऐसे में प्रतिमाह पांच हजार गुजारा भत्ता अधिक नहीं माना जा सकता। साथ ही पत्नी की आमदनी से जुड़ा याची कोई सुबूत नहीं पेश कर सका। ऐसे में हाई कोर्ट ने पति की याचिका को सिरे से खारिज कर दिया।