Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव से पहले पीयू में बवाल की आहट, 243 उपद्रवियों की सूची तैयार

    पंजाब विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव से पहले पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। 243 संभावित उपद्रवियों की सूची बनाई गई है जिसमें विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। कई छात्रों पर पहले से ही मामले दर्ज हैं। सभी को शांति बनाए रखने के लिए बेल बांड भरने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्यालय में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Sohan Lal Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    बवाल की आहट देखते हुए पुलिस ने पंजाब यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।

    मनोज बिष्ट, चंडीगढ़। छात्र संघ चुनाव से पंजाब यूनिवर्सिटी में बवाल की आहट आने शुरू हो गई है। पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए 243 संभावित उपद्रवियों की सूची बनाई है। इनमें पंजाब विश्वविद्यालय, सेक्टर–32, जीजीडी एसडी महाविद्यालय, सेक्टर–10, डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर–36, एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय और सेक्टर–11, राजकीय पुरुष महाविद्यालय के छात्र शामिल हैं। इसके अलावा पांच महाविद्यालयों से किसी भी उपद्रवी की पहचान नहीं हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार सेक्टर–11 थाना पुलिस ने पंजाब विश्वविद्यालय और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर–11 से कुल 133 छात्रों और बाहरी व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। सेक्टर–34 थाना पुलिस ने जीजीडी एसडी महाविद्यालय, सेक्टर–32 और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर–46 से 50 उपद्रवियों के नाम सूचीबद्ध किए।

    सेक्टर–3 थाना पुलिस ने डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर–10 से 40 नाम दर्ज किए, जबकि सेक्टर–36 थाना पुलिस ने एमसीएम डीएवी महिला महाविद्यालय, सेक्टर–36 और राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय, सेक्टर–42 से 20 व्यक्तियों की पहचान की।

    दूसरी ओर, सेक्टर–26 थाना पुलिस को श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा महिला महाविद्यालय और श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा महाविद्यालय (सेक्टर–26) से कोई उपद्रवी नहीं मिला। इसी तरह सेक्टर–49 थाना पुलिस ने सेक्टर–50, राजकीय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन महाविद्यालय से किसी भी नाम को सूचीबद्ध नहीं किया।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, सूची में शामिल कई छात्रों पर पहले से प्राथमिकी दर्ज हैं और वे विश्वविद्यालय परिसर हिंसा के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं। सूची में सभी छात्र संगठनों के नेता शामिल हैं, जिनमें वर्तमान पंजाब विश्वविद्यालय छात्र परिषद अध्यक्ष अनुराग दलाल, पूर्व उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं।

    सूची में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को संबंधित उप-मंडल दंडाधिकारी के सामने 10,000 रुपये का बेल बांड भरना पड़ा है। एक वर्ष तक शांति बनाए रखने का आश्वासन देने वाले इन छात्रों को अगर हिंसा में शामिल पाया गया तो तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।

    छात्र भर चुके बांड, दे चुके आश्वासन

    उप-मंडल दण्डाधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126/170 के तहत कार्रवाई करते हुए छात्रों को तलब किया और साफ निर्देश दिए कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की हिंसा या टकराव से बचें। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकांश छात्र पहले ही उप-मंडल दंडाधिकारी के सामने पेश होकर बेल बांड भर चुके हैं और आश्वासन दे चुके हैं कि चुनावों में किसी भी प्रकार की हिंसा में शामिल नहीं होंगे।

    एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों में 24 घंटे पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चुनाव से पहले संभावित उपद्रवियों की पहचान करना पुलिस की नियमित प्रक्रिया है, ताकि शांति बनाए रखी जा सके।