Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh News: मौत से पहले मरीज ने कागज पर लिखा था अस्पताल की लापरवाही का नोट, डॉक्टर पर लगा 50 लाख का जुर्माना

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:47 PM (IST)

    चंडीगढ़ उपभोक्ता आयोग ने फोर्टिस अस्पताल मोहाली और डॉ. मोहनीश छाबड़ा पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह फैसला एक मरीज की लापरवाही से हुई मौत के मामले में सुनाया गया। शिकायतकर्ता प्रियंका शर्मा ने अपने पति हरित शर्मा की मौत के लिए अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया था। हरित शर्मा ने मरने से पहले एक नोट में डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था।

    Hero Image
    मौत से पहले मरीज ने कागज पर लिखा था अस्पताल की लापरवाही का नोट। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग चंडीगढ़ ने मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल और वहां के डाक्टर मोहनीश छाबड़ा पर 50 लाख रुपये जुर्माना लगाया है। आयोग ने एक मरीज की लापरवाही से मौत के आरोप में अस्पताल के खिलाफ यह फैसला सुनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता प्रियंका शर्मा ने पति हरित शर्मा की मौत पर अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया और उपभोक्ता आयोग में केस दायर किया था। इस मामले में हरित शर्मा का मरने से पहले कागज पर पेन से लिखा एक नोट अहम सबूत साबित हुआ। इसमें उन्होंने डाक्टरों की लापरवाही के बारे में लिखा था।

    डाक्टरों ने उनके इलाज में कुछ लापरवाही बरती थी जिसके बारे में उन्होंने डाक्टरों को आपस में बात करते सुना था। उनके मुंह पर आक्सीजन मास्क लगा था लेकिन वह पूरे होश में थे। जब उनकी पत्नी अस्पताल आई तो उन्होंने इशारों में कागज-पेन मांगा और पूरा वाकया उस पर लिख दिया।

    उनकी पत्नी ने इसी कागज को सबूत के रूप में आयोग के समक्ष पेश कर दिया जिसे अदालत ने स्वीकार कर अस्पताल को सेवा में लापरवाही का दोषी ठहरा दिया।

    अस्पताल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज गंभीर लिवर रोग से पीड़ित था और लंबे समय से शराब का सेवन करता था। डाक्टरों ने अपनी विशेषज्ञता के अनुसार इलाज किया और किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की गई थी इसलिए उन्होंने इस केस को खारिज करने की मांग की।