सावधान! चंडीगढ़ में महिला चोर गैंग सक्रिय, दिनदहाड़े कोठी से पर्स चुरा ले गई
चंडीगढ़ में महिला चोर गैंग सक्रिय है जिससे निवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेक्टर-20 में एक कोठी को निशाना बनाते हुए गैंग की तीन महिलाओं ने दिनदहाड़े पैसों और गहनों से भरा पर्स चुरा लिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़िता रमा देवी ने बताया कि पर्स में 9 हजार रुपये मंगलसूत्र और जरूरी दस्तावेज थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल में रहने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि आपके शहर में महिला चोर गैंग सक्रिय है। इस गैंग ने मंगलवार को दिनदहाड़े सेक्टर-20 स्थित एक कोठी को निशाना बनाया। गैंग की तीन महिलाओं ने मौका पाकर कोठी से पैसों और गहनों से भरा पर्स चोरी कर लिया। घटना कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे की है। रमा देवी ने बताया कि वह रोजाना की तरह काम करने कोठी पर पहुंची और अपना पर्स सीढ़ियों के नीचे टेबल पर रखकर काम में लग गई। करीब डेढ़ बजे जब वह पर्स से पानी की बोतल लेने आई तो देखा कि पर्स गायब है।
पर्स में करीब 9 हजार रुपये नकद, मंगलसूत्र, घर की चाबियां और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। पीड़िता ने तुरंत कोठी मालिकों को जानकारी दी। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो उसमें साफ दिखा कि एक युवती और उसकी दो महिला साथी कोठी में घुसकर पर्स चोरी कर बाहर भाग रही हैं।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कंट्रोल रूम और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला गैंग की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।