Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का चंडीगढ़ में विरोध, बजरंग दल ने फूंका पुतला, कड़ी कार्रवाई की मांग

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 01:07 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता ने सरकार से मांग की कि मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

    Hero Image
    हिंदू संगठन विहिप और बजरंग दल ने मुस्तफा के खिलाफ रोष मार्च निकाला।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का चंडीगढ़ में जमकर विरोध हो रहा है। मुस्तफा का यह विरोध चंडीगढ़ की हिंदू संगठन विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल कर रहे हैं। इन दोनों हिंदू संगठनों ने शहर में रोष मार्च निकाला और मुस्तफा का पुतला फूंका और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। दरअसल पंजाब पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा का यह विरोध हिंदुओं के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर किया जा रहा है। मुस्तफा के हिंदू विरोधी बयान से हिंदू संगठन गुस्साए हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्व हिंदू परिषद चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता ने सरकार से मांग की कि मोहम्मद मुस्तफा के खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जानी चाहिए।

    चंडीगढ़ विहिप अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि मोहम्मद मुस्तफा ने मलेरकोटला में एक रैली के दौरान बहुत ही निंदनीय और घटिया बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर हिंदुओं को उनके जलसे के सामने जलसा करने की इजाजत दी गई तो वह ऐसे हालात पैदा कर देंगे कि संभालना मुश्किल हो जाएगा, जो कि हिंदू समाज से इतनी नफरत करने वाले लोगों पर चुनाव आयोग मुकदमा दर्ज करे और उनकी पत्नी को चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही विहिप ने पूर्व डीजीपी के कार्यकाल की भी जांच करने की मांग उठाई।इस प्रकार से भड़काऊ बयानबाजी करके न केवल पंजाब का बल्कि पूरे देश का माहौल खराब कर रहा है।

    चंडीगढ़ विहिप ने मुस्तफा के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि यह बयान सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश है, जो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा हिंदू डरने वाला नहीं है और इस तरह के बयान लोकतंत्र पर कुठाराघात है। मोहम्मद मुस्तफा पंजाब का माहौल खराब करना चाहता हैं।सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटना चाहिए।