मोहाली में बब्बर खालसा का बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर पर लगी गोली; फिरौती और फायरिंग समेत दर्ज हैं 4 केस
मोहाली पुलिस (Mohali Encounter) ने मुठभेड़ में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक बदमाश गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को गिरफ्तार किया। गोपी ने एयरोसिटी में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर रंगदारी के लिए फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, मोहाली। मोहाली में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। यह आरोपित बब्बर खालसा इंटरनेशनल से संबंधित है। इसने 10 जुलाई को मोहाली के एयरोसिटी में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर के बाहर फायरिंग कर रंगदारी की मांग की थी। जवाबी कार्रवाई के दौरान आरोपित के पैर पर गोली लगी है।
उसे मोहाली अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवा दिया गया है। आरोपित की पहचान फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह विदेश में बैठे आतंकियों के इशारे पर काम करता था। वह इसे हथियार और पैसा उपलब्ध कराते थे।
पूछताछ में आया नाम सामने
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली की तरफ से कार्रवाई करते हुए रविवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था। उनकी तरफ से पटियाला जिले की पुलिस चौकी बादशाहपुर और हरियाणा के अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड से हमला किया था।
यह तीनों बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े हुए थे। इनसे पूछताछ के दौरान आरोपित गुरप्रीत का नाम सामने आया था। उसके बाद पुलिस ने इसको गिरफ्तार करने की कोशिश की थी।
मोटरसाइकिल पर जा रहा था बदमाश
गुरप्रीत सिंह का नाम बब्बर खालसा इंटरनेशनल के साथ आने के बाद पुलिस ने इसे अपने रडार पर ले लिया था। यह जब मोटरसाइकिल पर जा रहा था, तो पुलिस ने इसे सरेंडर करने के लिए कहा था, लेकिन इसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान करीब पांच राउंड फायर हुए।
जवाबी फायरिंग के दौरान आरोपित के पैर पर गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपित पर पहले से चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें फिरौती और फायरिंग की घटनाएं शामिल हैं। वह पहले भी जेल की सजा काट चुका है। पुलिस को पूछताछ के दौरान कुछ और खुलासे होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।