Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ के मटका चौक पर बाबा लाभ सिंह का धरना होगा खत्म, राकेश टिकैत आज बाबा को मनाएंगे

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 09:50 AM (IST)

    बता दें कि हरियाणा के करनाल जिसे से संबंध रखने वाले बाबा लाभ सिंह का कहना है कि वह मटका चौक से नहीं हटेंगे और अब वह इसी जगह पर ही रहेंगे। लेकिन राकेश टिकैट बाबा को मनाएंगे। ऐसे में बाबा लाभ सिंह का धरना रविवार को खत्म होगा।

    Hero Image
    बाबा लाभ सिंह के धरने को खत्म करवाने के लिए नेता राकेश टिकैत चंडीगढ़ आएंगे।

    आनलाइन डेस्क, चंडीगढ़। केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर एक साल से भी ज्यादा समय से डटे किसान अब वापस अपने घरों को लौटने लगे हैं। कुंडली और सिंघु बार्डर से बड़ी संख्या में किसानों के जत्थे पंजाब लौटने लगे हैं। ऐसे में चंडीगढ़ के मटका चौक पर किसानों के समर्थन में बैठे बाबा लाभ सिंह का धरना भी खत्म होने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबा लाभ सिंह के धरने को खत्म करवाने के लिए भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत चंडीगढ़ आएंगे। राकेश टिकैत रविवार यानि आज शहर आएंगे, जिसके बाद बाबा का धरना खत्म होगा। राकेश टिकैत रविवार को शाम पांच बजे मटका चौक पर पहुंचेंगे। यहां किसानों समर्थकों को सम्मानित भी किया जाएगा। सेक्टर-37 और 38 की लाइटों पर किसान आंदोलन समर्थक जश्न मनाएंगे।

    बता दें कि हरियाणा के करनाल जिसे से संबंध रखने वाले बाबा लाभ सिंह का कहना है कि वह मटका चौक से नहीं हटेंगे और अब वह इसी जगह पर ही रहेंगे। लेकिन राकेश टिकैट बाबा को मनाएंगे। ऐसे में बाबा लाभ सिंह का धरना रविवार को खत्म होगा। इससे पहले रविवार को मटका चौक पर सुखमणि पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह पाठ दोपहर तीन से पांच बजे तक किया जाएगा। बाबा का कहना है कि आंदोलन खत्म हो रहा है, परंतु वे इस जगह से नहीं हटेंगे। भगवान ने उनके कर्म में लिखा है कि अब जीवन सेवा में लगाना है।

    इससे पहले भी बाबा लाभ सिंह को मटका चौक से हटाने की कई कोशिशे की जा चुकी हैं, लेकिन बाबा वहां से हटने को तैयार नहीं है। चंडीगढ़ पुलिस ने बाबा को मटका चौक से हटाने के लिए कई प्रयास किए लेकिन पुलिस की कोशिशें भी बेकार साबित हुई। बाबा लाभ सिंह के साथ कई किसान समर्थक हैं, जो रोजाना शाम के समय चौक पर खड़े होकर किसानों के समर्थन में झंडे लहराते दिखाई देते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner