चंडीगढ़ पुलिस में 44 एएसआई भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें क्या रहेगी प्रक्रिया और आवेदक की योग्यता
अगर आप चंडीगढ़ पुलिस में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल पुलिस विभाग की तरफ से 44 पदों पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर् ...और पढ़ें

चंडीगढ़, कुलदीप शुक्ला। पुलिस विभाग की तरफ से 44 पदों पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती होगी। 17 जून से चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट Chandigarhpolice.gov.in पर जाकर युवा आवेदन कर सकते है। 21 जून से 15 जुलाई 2023 तक आवेदन होगा।
Recruitment for 44 vacancies of ASI(Executive) Chandigarh Police announced !
— SSP UT Chandigarh (@ssputchandigarh) June 15, 2023
Minimum Educational Qualification - Graduation or its equivalent.
For details, please visithttps://t.co/V9ww2nTWrY#WeCareForYou pic.twitter.com/h59mLQ7X5k
इसमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स(सीसीसी) भी अनिवार्य है। सबसे बड़ी बात यह है कि पड़ोसी राज्यों की तरह आरक्षित पद नहीं होने से देश में कहीं से भी कोई इसके लिए आवेदन कर सकता है। न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त कालेज से समकक्ष डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, वैध ड्राइविंग लाइसेंस वाले सभी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं। लिखित परीक्षा 20 अगस्त 2023 को अस्थायी रूप से निर्धारित की गई है।
कांस्टेबल पद पर आवेदन प्रक्रिया जारी
पुलिस विभाग में 700 कांस्टेबल की भर्ती प्रक्रिया जारी है। 27 मई से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है। 22 जून तक आवेदन की अंतिम तारीख है। 23 जुलाई को कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। सामान्य केटेगरी में 324, ओबीसी में 185 एससी में 130 इकोनामिकली वीकर सेक्शन में 61 पदों पर भर्ती की जाएगी।
निजी एजेंसी को मिली परीक्षा की जिम्मेदारी
एएसआई और कांस्टेबल पद की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट का फिजिकल टेस्ट होगा। अक्टूबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर, चुने हुए कैंडिडेट को सारंगपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में 9 महीने की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा। पुलिस विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस बार भर्ती प्रक्रिया को चार महीने में पूरा कर लिया जाएगा। भर्ती की जिम्मेदारी प्राइवेट एजेंसी को दी जाएगी लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक परीक्षा की पूरी तरह से वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।