Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कोकीन स्मग्लिंग मामले में चंडीगढ़ पुलिस थाने में पेश होगा कोरियर कंपनी का मैनेजर

    By Ankesh ThakurEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 01:53 PM (IST)

    00 करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-22 स्थित विदेशी कोरियर कंपनी फेडेक्स के मैनेजर की सेक्टर-31 थाने में पेशी होगी। पुलिस के समन पर पेश होकर मैनेजर अपने बयान दर्ज करवाएगा। इस दौरान मामले में संलिप्तता मिलने पर पुलिस मैनेजर को गिरफ्तार भी कर सकती है।

    Hero Image
    कोरियर कंपनी के मैनेजर से पेशी के दौरान पुलिस करेगी पूछताछ।

    चंडीगढ़, जेएनएन। 100 करोड़ की कोकीन तस्करी मामले में शुक्रवार दोपहर सेक्टर-22 स्थित विदेशी कोरियर कंपनी फेडेक्स के मैनेजर की सेक्टर-31 थाने में पेशी होगी। पुलिस के समन पर पेश होकर मैनेजर अपने बयान दर्ज करवाएगा। इस दौरान मामले में संलिप्तता मिलने पर पुलिस मैनेजर को गिरफ्तार भी कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार चेन्नई से गिरफ्तार मास्टरमाइंड जफर शरीफ ने कबूला है कि फेडेक्स कोरियर कंपनी के माध्यम से पहले भी डेढ़ क्विंटल सामान ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। पुलिस को शक है कि इस सामान के अंदर तकरीबन 10 किलो कोकीन पहले भी सप्लाई किया जा चुका है। जबकि, दूसरे बार गैंग के तस्कर को इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित कोरियर वर्ल्ड वाइड कोरियर कंपनी में 10 किलो कोकीन सहित गिरफ्तार किया गया है। इसी आधार पर पुलिस की तरफ से फेडेक्स कंपनी के मैनेजर को समन किया गया है।

    तीनों आरोपितों की निशानदेही पर छापामारी

    पुलिस ने दोनों आरोपित जफर और विजय को वीरवार कोर्ट में पेश कर 25 मई तक रिमांड हासिल किया। इससे पहले इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित कोरियर कंपनी से 10 किलो कोकीन सहित गिरफ्तार अशफाक अहमद भी 25 तक रिमांड पर है।अब तीनों को पुलिस एक साथ कोर्ट में पेश करेगी। इससे पहले तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस जगह जगह छापामारी में लगी है। इस गैंग की जानकारी पुलिस ने दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पंजाब के स्पेशल टास्क फोर्ट से भी साझा कर चुकी है।

    वहीं, ऑस्ट्रेलिया में बैठे भारतीय मूल के आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अंबेसी से लगातार संपर्क में है। चेन्नई से गिरफ्तार जफर शरीफ और विजय कुमार से पूछताछ में सामने आया कि इससे पहले भी फेडेक्स कंपनी के माध्यम से भेजे छह बॉक्स में अभी तक तीन बॉक्स ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले टॉमी सागर को नही मिला है। अब पुलिस ने फेडेक्स के मैनेजर निर्देश दिया कि तीन बॉक्स को रोका जाए। इसके अलावा भारतीय मूल के टॉमी के बारे में पुलिस की पड़ताल जारी है।