Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: IAS अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, वीके जंजुआ को नहीं मिला एक्सटेंशन

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Mon, 26 Jun 2023 03:51 PM (IST)

    Anurag Verma आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाब का नया मुख्य सचिव (Chief Secretary of Punjab) नियुक्त किया गया है। पंजाब का नया मुख्य सचिव बनने को लेकर पिछले कई दिनों से सीनियर अधिकारियों में लॉबिंग चल रही थी लेकिन बाजी अनुराग वर्मा के हाथ लगी है। अनुराग वर्मा से सीनियर सभी अधिकारियों को स्पेशल चीफ सेक्रेट्री की रेटिंग दी गई है।

    Hero Image
    अनुराग वर्मा बने पंजाब के नए मुख्य सचिव, वीके जंजुआ को नहीं मिला एक्सटेंशन

    चंडीगढ़, इंदरप्रीत सिंह। पंजाब को अपने नए मुख्य सचिव मिल चुके हैं। आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा को पंजाब का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। दरअसल, पंजाब के वीके जंजुआ को उनके कार्यकाल में एक्सटेंशन नहीं दिया गया है, जिसके चलते अनुराग वर्मा को नया मुख्य सचिव बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीनियर अधिकारियों में चल रही थी लॉबिंग

    पंजाब सरकार ने नए मुख्य सचिव के लिए आदेश आज जारी कर दिए हैं। वीके जंजुआ 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। बता दें कि पंजाब का नया मुख्य सचिव बनने को लेकर पिछले कई दिनों से सीनियर अधिकारियों में लॉबिंग चल रही थी, लेकिन बाजी अनुराग वर्मा के हाथ लगी है। 1993 बैच के आईएएस अधिकारी अनुराग वर्मा से कई सीनियर अधिकारी इस समय कार्यरत हैं, लेकिन सरकार ने उन पर अपना भरोसा जताया है।

    सरकार ने अनुराग वर्मा पर जताया भरोसा

    अनुराग वर्मा से सीनियर अधिकारियों में विनी महाजन (87), अंजलि भावरा (88) वी के सिंह(90) ओर सीमा जैन (92) इस समय कार्यरत हैं। इसके अलावा, अनिरुद्ध तिवारी (90), अनुराग अग्रवाल (90), सरबजीत सिंह , राजी पी श्रीवास्तव और के. ए पी सिन्हा (92) भी उनसे सीनियर हैं । इसके अलावा ए वेणु प्रसाद (91), जो इस समय मुख्यमंत्री के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी हैं, वे भी अनुराग वर्मा से सीनियर हैं, लेकिन इन सभी को दरकिनार करते हुए सरकार ने अनुराग वर्मा पर भरोसा जताया है।

    हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल

    अनुराग वर्मा से सीनियर सभी अधिकारियों को स्पेशल चीफ सेक्रेट्री की रेटिंग दी गई है। माना जा रहा है कि उनके पदभार संभालने के तुरंत बाद ही बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हो सकता है। 1992 बैच की सीमा जैन जो उनसे सीनियर हैं, भी प्रतिनियुक्ति पर चली गई है। उनकी कुछ दिन पहले ही केंद्र में एटॉमिक एनर्जी मिनिस्ट्री में नियुक्ति हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner