चंडीगढ़ में फिर स्नैचिंग, पार्क में टहलने गई बुजुर्ग की सोने की अंगूठियां छीन ले गए दो युवक
चंडीगढ़ के सेक्टर-41 में 77 वर्षीय महिला निर्मल कौशल से पार्क में स्नैचिंग की घटना हुई। दो युवक सोने की अंगूठियां छीनकर फरार हो गए। अंधेरे के कारण महिला शोर नहीं मचा सकीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-41 की रहने वाली 77 वर्षीय महिला निर्मल कौशल से पार्क में टहलते समय स्नैचिंग की वारदात हुई। शाम करीब साढ़े छह बजे दो युवक सफेद एक्टिवा स्कूटी पर आए और बुजुर्ग महिला को रोककर उनके हाथों से सोने की अंगूठियां उतार लीं। वारदात के बाद स्नैचर फरार हो गए। वारदात के समय पार्क में अंधेरा था और लोग भी कम ही मौजूद थे।
महिला के मुताबिक दोनों युवकों ने पहले आराम से बातचीत शुरू की और देखते ही देखते उनके हाथ से सोने की अंगूठियां खींच लीं। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं या शोर मचातीं, दोनों स्नैचर स्कूटी दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गए। उम्रदराज होने की वजह से निर्मल कौशल शोर नहीं मचा सकीं। वह डर के कारण सीधे घर चली गईं।
कुछ देर बाद जब हिम्मत जुटाई तो उन्होंने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन उन्हें लेकर सेक्टर-39 थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और आरोपितों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही स्नैचरों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।