बीवी के डॉलरों पर संगठन चला रहा था अमृतपाल, 'वारिस पंजाब दे' के बैंक खातों से हुआ खुलासा, शादी थी या साजिश!

वारिस पंजाब दे संगठन प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह के दुबई में रहते हुए बब्बर खालसा इंटरनेशनल के सदस्यों से दोस्ती हुई थी। इस दौरान व परमजीत सिंह पम्मा के संपर्क में आया। पम्मा के कहने पर अवतार सिंह खंडा ने उसके लिए ट्रेनिंग व अन्य फंड का इंतजाम किया।