चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। अलगाववादी अमृतपाल व उसके समर्थकों की धरपकड़ के बीच उनके पुराने वीडियो के साथ नए वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पुराने वीडियो में वे धमकी दे रहे हैं और खुद को शेर बता रहे हैं, जबकि नए वीडियो में गिरफ्तारी से बचने के लिए मारे-मारे फिर रहे हैं। इन वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अमृतपाल व उसके साथियों में असली सिख होने लक्षण नहीं हैं।

अमृतपाल के नजदीकी प्रधानमंत्री बाजके का एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है। इसमें वह खेतों में भागता नजर आ रहा है। कह रहा है कि पुलिस लग गई मगर, ओ वेखो, आ गए जे, चारों पासे घेरा पाया। (पुलिस पीछे लग गई है, वो देखो आ गए, चारों तरफ से घेरा डाल दिया है)।

इस वीडियो को वह ज्यादा से ज्यादा शेयर करने को कह रहा है। इस पर यूजर कमेंट कर रहे हैं कि पुलिस से हाथ जोड़कर निवेदन है इसकी अच्छी तरह सर्विस करो। इंटरनेट मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग कमेंट रहे हैं कि अमृतपाल केवल कट्टरपंथी है जो सिख पंथ के नाम पर पंजाब में नफरत फैलाने का काम कर रहा है।

इंटरनेट मीडिया पर लोगों को बंदूकें दिखाकर डराकर टाइम देकर बुलाने वाले खेतों में भाग रहे हैं। कार में भागते हुए अमृतपाल समर्थकों का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि खालिस्तानी चूहे भाग रहे हैं। हाथों में हथियार लेकर लोगों को डराते थे और अब खुद भागते दिख रहे है। एक यूजर ने लिखा पुलिस थाने पर हमला करने वाले आज भाग रहे है।

Edited By: Narender Sanwariya