'लॉरेंस बिश्नोई को बचा रहे अमित शाह', अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या को लेकर BJP पर बरसे CM भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमित शाह पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को बचाने का आरोप लगाया जो अबोहर में एक व्यापारी की हत्या में शामिल है और गुजरात की जेल में बंद है। आप नेताओं ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा गैंगस्टरों को पाल रही है और गैर-भाजपा शासित राज्यों में टारगेट किलिंग हो रही है। पंजाब पुलिस लारेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टरों से निपटने में सक्षम है।

इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अबोहर में कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में शामिल गैंग्सटर 2014 से लारेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद है और उसे वीवीआइपी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लारेंस बिश्नोई को बचा रहे हैं जबकि पंजाब पुलिस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की कोशिश करेगी।
बता दें कि अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या को लेकर जिस प्रकार से भाजपा के प्रधान सुनील जाखड़ ने सत्तारूढ़ पार्टी पर हमला बोला, उसको काउंटर करने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी तमाम बड़ी लीडरशिप को इसके खिलाफ उतार दिया है।
सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने भाजपा को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इस हत्या की जिम्मेदारी गैंग्सटर लारेंस बिश्नोई ने ली है। यह वही गैंग्सटर है जो सिद्धू मूसेवाला की हत्या का भी आरोपित है और इस समय गुजरात की जेल में बंद है।
सम्मान का जश्न मना रहे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास विदेश का दौरा करने का समय है, लेकिन वे 140 करोड़ भारतीयों की समस्याओं को दूर करने में असफल रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वे 10,000 से कम आबादी वाले देशों से सम्मान प्राप्त करने का जश्न मना रहे हैं, जबकि देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज कर रहे हैं। यह देश की दयनीय स्थिति को दर्शाता है।
इन राज्यों में हो रही टारगेट किलिंग: चीमा
विधानसभा सत्र के बाद हरपाल सिंह चीमा ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि भाजपा गैंग्सटरों की पाल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात से संबंधित हैं और वहीं की बरमती जेल में बंद लारेंस जोकि पंजाब में कई हत्याओं के लिए वांछित है, उसे पंजाब को नहीं सौंपा जा रहा है।
यदि ऐसा किया जाता है तो बहुत से केसों में लोगों को इंसाफ मिल जाता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों में टारगेट किलिंग हो रही है लेकिन हम किसी को भी बख्शने वाले नहीं हैं।
वित्तमंत्री हरपाल चीमा के अलावा जेल मंत्री लालजीत भुल्लर ने भी कहा कि पंजाब एक गैर भाजपा शासित राज्य है इसलिए वह पंजाब में अमन कानून की स्थिति को खराब करना चाहते हैं ताकि हमारी छवि आम जनता में खराब हो। उन्होंने कहा कि लांरेंस बिश्नोई जैसे गैंग्सटरों से निपटने के लिए पंजाब पुलिस सक्षम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।