Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा-भारत विवाद के बीच बिक्रम सिंह मजीठिया बोले- सीएम की चुप्पी पंजाबियों के लिए महंगी पड़ सकती है

    By Rohit KumarEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 09 Oct 2023 11:22 PM (IST)

    भारत की ओर से नागरिकों के लिए वीजा बंद करने और सीएम की इस फैसले पर चुप्पी पंजाबियों के लिए बहुत महंगी साबित हो रही है। इस फैसले से हजारों पंजाबियों के जीवन को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा रोकने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है।

    Hero Image
    कनाडा-भारत विवाद पर मजीठिया बोले- सीएम की चुप्पी पंजाबियों के लिए महंगी पड़ सकती है

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। कनाडा (Canada) के लिए भारत की ओर से नागरिकों के लिए वीजा बंद (Visa closed For Canada) करने व मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) की इस फैसले पर चुप्पी पंजाबियों के लिए बहुत महंगी साबित हो रही है। इस फैसले से हजारों पंजाबियों के जीवन को बहुत बुरी तरह प्रभावित कर रहा हैै।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-कनाडा विवाद पर सीएम चुप क्यों?

    शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा रोकने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। कनाडा में बड़ी गिनती में पंजाबी परिवार रहते हैं तथा अब कनाडाई सिटीजन हैं, लेकिन अपनी शादियां पंजाब में आकर करना पंसद करते हैं। इसके अलावा ऐसे परिवार भी हैं जो इलाज के लिए भारत आते हैं क्योंकि भारत में उपचार सस्ता है तथा कई अन्य परिवार हैं जिन्हें अचानक व्यक्तिगत नुकसान या किसी अन्य कारण से आते हैं।

    अकाली नेता ने कहा कि यह बेहद हैरानी वाली बात है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान वीजा निलंबित करने के फैसले को लागू किए जाने के एक पखवाड़े से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस मुददे पर चुप्पी साधे हैं, जिससे साबित होता है कि वह भाजपा के शीर्ष लीडरशिप के साथ मिले हुए हैं, जो कई बार साबित हो चुका है।

    कनाडाई लोग शादियों के सीजन में भारत आते हैं

    मजीठिया ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत आने वाले 24 फीसदी से अधिक कनाडाई पर्यटक आमतौर पर शादियों के सीजन में आते हैं। उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि खानपान, व्यवसाय, मैरिज पैलेस और होटल, टिकट बुकिंग और पर्यटन उद्योग से जुड़े हजारों लोगों को इस सीजन में बड़ा झटका लगने वाला है।