अमेरिका ट्रक हादसा: डेढ़ लाख पंजाबी ड्राइवरों की रोजी-रोटी पर संकट, BJP नेता ने की केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
अमेरिका में एक पंजाबी ट्रक ड्राइवर के हादसे के बाद वर्क वीजा पर रोक लगने से चिंता बढ़ गई है। पंजाब भाजपा के अश्विनी शर्मा ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह रोक पूरी कम्युनिटी को सजा देने के बराबर है क्योंकि पंजाबी ड्राइवर अमेरिकी ट्रांसपोर्ट सेक्टर की रीढ़ हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। अमेरिका में पंजाबी मूल के एक ट्रक ड्राइवर के साथ फ्लोरिडा हादसे के बाद वहां के प्रशासन ने विदेशी ट्रक ड्राइवरों के वर्क वीजा पर रोक लगा दी है। इस फैसले से वहां काम कर रहे पंजाबी ड्राइवरों और उनके परिवारों में गंभीर चिंता पैदा हो गई है। पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने विदेश मंत्री को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से तुरंत दखल देने की मांग की है।
इससे पहले उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने भी विदेश मंत्री को पत्र लिखा था। अश्विनी शर्मा ने अपने पत्र में लिखा कि अमेरिका द्वारा लगाई गई ये रोकें केवल एक अनचाही घटना के आधार पर पूरी कम्युनिटी को सजा देने के बराबर है।
उन्होंने कहा कि पंजाबी ड्राइवर अमेरिकी लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर की रीढ़ की हड्डी हैं, जो हमेशा मेहनत, भरोसे और लगन के लिए जाने जाते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी पंजाबी ड्राइवरों ने खतरनाक हालातों में बिना रुके सप्लाई चेन जारी रखने में अहम योगदान दिया था।
पत्र में कार्यकारी प्रधान ने लिखा, अमेरिका सरकार से बात करके यह सुनिश्चित किया जाए कि एक घटना के लिए पूरी कम्युनिटी को सजा न दी जाए। वॉशिंगटन डीसी स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों से तुरंत बातचीत कर ट्रक ड्राइवरों पर लगाई गई पाबंदियों पर पुनर्विचार कराया जाए।
ट्रक ड्राइवर हरजिंदर सिंह को कानूनी और कौंसुलर सहायता दी जाए ताकि उसका केस न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से सुना जा सके। शर्मा ने केंद्र सरकार से अपील की है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि भारत अपने हर नागरिक के साथ खड़ा है, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।