चंडीगढ़ में सड़क हादसे में अंबाला के युवक की मौत, जन्मदिन मनाकर दोस्त के साथ घर लौट रहा था
चंडीगढ़ के सेक्टर-31 में एक सड़क हादसे में अंबाला निवासी गगन की मौत हो गई। वह अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाकर लौट रहा था। एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गगन की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त सतिंदर घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में सोमवार अलसुबह सड़क हादसे में अंबाला निवासी एक युवक गगन की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों को किसी वाहन ने टक्कर मारी या फिर बाइक अनियंत्रित हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गगन चंडीगढ़ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। वह दोस्त के साथ जन्मदिन मनाकर घर लौट रहा था। सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे जब वे एयरपोर्ट लाइट प्वाॅइंट के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गगन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सतिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।