Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने परनीत कौर व संदीप जाखड़ पर की कड़ी टिप्पणी, पार्टी न छोड़ने की बताई वजह

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 09:10 AM (IST)

    पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सांसद परनीत कौर व विधायक संदीप जाखड़ पर कड़ी टिप्पणी की है। कहा यह नेता इन दिनों दूसरी पार्टी का गुण ...और पढ़ें

    Hero Image
    राजा वड़िंग, परनीत कौर व संदीप जाखड़ की फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में एक बार फिर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा है कि परनीत कौर कांग्रेस का हिस्सा नहीं है। पार्टी की ओर से उन्हें जल्द ही पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ को लेकर अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा वह पूर्ण रूप से भाजपा की विचारधारा से जुड़ गए हैं। अच्छा हो कि वह इस्तीफा देकर अपनी ताकत दिखाएं और चुनाव में जाएं। प्रदेश प्रधान 4 सितंबर को दिल्ली में होने वाले हल्ला बोल रैली को लेकर हुई कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

    वड़िंग ने कहा, संदीप जाखड़ जिस घर में रह रहे हैं वहां पर कांग्रेस के झंडे के स्थान पर बीजेपी का झंडा लहरा रहे हैं। संदीप जाखड़ को अपनी ताकत आंकनी चाहिए और कांग्रेस से इस्तीफा देकर पुन: चुनाव मैदान में जाना चाहिए, ताकि उन्हें भी अपने जोर का पता चल जाए।

    वड़िंग ने कहा कि वहीं जाखड़ इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पार्टी उन्हें बर्खास्त कर दे, ताकि उन्हें चुनाव न लड़ना पड़े। बता दें, सुनील जाखड़ के भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद से ही कांग्रेस ने संदीप जाखड़ से दूरी बनानी शुरू कर दी थी।

    वहीं, पेंच यह फंसा हुआ है कि अगर संदीप जाखड़ इस्तीफा देते हैं तो उपचुनाव होंगे, लेकिन अगर कांग्रेस जाखड़ को पार्टी से निकालती है तो उनकी विधानसभा की सदस्यता बरकरार रहेगी। यही कारण है कि कांग्रेस जाखड़ को इस बात के लिए उकसा रही है कि वह इस्तीफा दें। वहीं, पटियाला से सांसद परनीत कौर को लेकर वडिंग ने पुन: स्पष्ट किया है कि वह कांग्रेस का हिस्सा नहीं है।

    बता दें, परनीत कौर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं। कैप्टन अपनी अलग पार्टी बना चुके हैं। परनीत कौर अब कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूर हैं, लेकिन वह अपनी सांसद पद को बचाने के लिए पार्टी से इस्तीफा भी नहीं दे रही हैं।