Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू में ऑफलाइन होंगे सभी एंट्रेंस एग्जाम, एलएलबी एंट्रेंस आठ अगस्त को

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Jun 2021 07:38 AM (IST)

    पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को इस बार एंट्रेंस टेस्ट देना होगा।

    Hero Image
    पीयू में ऑफलाइन होंगे सभी एंट्रेंस एग्जाम, एलएलबी एंट्रेंस आठ अगस्त को

    डा. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़

    पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्स में दाखिला लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स को इस बार एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। पीयू प्रशासन ने शुक्रवार को पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न कोर्स में दाखिले के लिए एंट्रेंस का शेड्यूल जारी कर दिया है। एंट्रेंस इस बार कोविड से स्थिति बेहतर होने के कारण ऑफलाइन (पैन पेपर) से लिया जाएगा। अधिकतर एंट्रेंस एग्जाम अगस्त में करवाने की तैयारी है। पीयू प्रशासन ने पीयू सीईटी(पीजी) कोर्स एंट्रेंस टेस्ट-2021 का शेड्यूल जारी कर दिया है। सभी पीजी कोर्स के लिए तीन और चार अगस्त को एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा। पीयू प्रशासन ने पीयू सीईटी(पीजी) एंट्रेंस आवेदन के लिए वेबसाइट पर आवेदन भी आमंत्रित किए हैं। पीयू एक बार पहले सीईटी(पीजी) एंट्रेंस को जून में कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर चुका है। पहले ही पीयू के पास 11 हजार से अधिक आवेदन आ चुकी हैं। प्रो. जगत भूषण के अनुसार स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए तीन जुलाई तक फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्टूडेंट्स पीयू वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//श्चद्दद्यड्ड2.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ पर आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों के अनुसार अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिले के लिए भी पीयू प्रशासन जल्द शेड्यूल जारी करेगा। एलएलबी की 300 सीटों के लिए होगा एंट्रेंस

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीयू इस बार डिपार्टमेंट ऑफ लॉ (तीन वर्षीय) में दाखिले के लिए एंट्रेंस टेस्ट लेगा। एलएलबी की तीन सौ सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। बीते सालों में इन सीटों के लिए करीब चार हजार आवेदन आते हैं। एलएलबी एंट्रेंस के लिए शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स वेबसाइट द्धह्लह्लश्चह्य//श्चद्दद्यड्ड2.श्चह्वष्द्धस्त्र.ड्डष्.द्बठ्ठ

    पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें 100 आब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। फाइनल मेरिट के लिए 50 फीसद अंक ग्रेजुएशन और 50 फीसद वेटेज एंट्रेंस टेस्ट को दी जाती है। एक्सपर्ट के अनुसार आम तौर पर बीए एलएलबी में दाखिले के लिए जनरल कैटेगरी में कट ऑफ 135 अंक का रहता है। पीयू ने रिजल्ट घोषित किया

    पंजाब यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दिसंबर 2020 में आयोजित विभिन्न कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। पीयू प्रवक्ता के अनुसार बीए एलएलबी ऑनर्स पांच वर्षीय पांचवे सेमेस्टर, बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) पांचवे सेमेस्टर का रिजल्ट विभाग,कॉलेज या पीयू वेबसाइट पर देख सकते हैं। बीकॉम परीक्षाओं का शेड्यूल बदला

    पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चार्टेड अकाउंटेंट(सीए) और बीकॉम परीक्षाओं का शेड्यूल एक ही होने के कारण बदलाव किया है। पीयू कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन के अनुसार बीकॉम की दोपहर सत्र (1.30 से 4.30) तक होने वाली परीक्षा को सुबह के सत्र (9.30 से 12.30) कर दिया गया है। इस संबंध में संशोधित डेटशीट भी पंजाब यूनिवर्सिटी बेवसाइट पर जारी कर दी गई है। कोट्स ..

    कोविड-19 से हालात अब बेहतर हो रहे हैं, जिसे देखते हुए पीयू ने एलएलबी और पीयू सीईटी(पीजी) एंट्रेंस का शेड्यूल जारी कर दिया है। अंडर ग्रेजुएट के लिए भी अप्रूवल मिलते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स को एंट्रेंस संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है।

    प्रोफेसर जगत भूषण, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन, चंडीगढ़

    comedy show banner
    comedy show banner