श्रीकांत की तरह बैडमिंटन में नाम कमाना चाहते हैं अक्षय
जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर -43 के स्पोर्ट्स काप्लेक्स में प्रैक्टिस करने वाले अक्षय जसरोटिया शहर में त
जासं, चंडीगढ़ : सेक्टर -43 के स्पोर्ट्स काप्लेक्स में प्रैक्टिस करने वाले अक्षय जसरोटिया शहर में तेजी से उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। अक्षय पिछले कई वर्षो से स्टेट व नेशनल लेवल की खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीत रहे हैं। अक्षय के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हाल ही में उनका चयन पंजाब पुलिस में बतौर कांस्टेबल हुआ है। पिछले 10 साल से खेल रहे हैं बैडमिंटन
अक्षय जसरोरिया ने बताया कि उसे बैडमिंटन खेलते हुए 10 साल के करीब हो गए हैं। बैडमिंटन खेलना उसे बचपन से ही अच्छा लगता था, लेकिन जैसे-जैसे इस खेल में उसे जीत मिलती गई उसका इस खेल के प्रति लगाव बढ़ता गया। अब वह अभ्यास कर रहा है, ताकि अपने खेल को ओर निखार सके। जसरोटिया ने बताया कि उसका पसंदीदा खिलाड़ी लिन डेन और श्रीकांत है और वह इन्हीं खिलाड़ियों की तरह अपने खेल में तेजी लाना चाहते हैं।
मां ने अक्षय के हाथ में थमाया था बैडमिंटन
अक्षय ने बताया कि मेरे पिता की मौत काफी पहले हो गई थी, हमारा भविष्य बेहतर बने इसके लिए मां ने हिमाचल में रहने की बजाय चंडीगढ़ में रहकर हम दोनों भाई बहन की पढ़ाई करवाने का फैसला लिया। चंडीगढ़ में रहने से हमें बेहतर मौके मिले। मां के इसी फैसले की वजह से आज मैं बैडमिंटन में अच्छा कर पा रहा हूं। अक्षय ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से रोजाना छह से सात घंटे बैडमिंटन खेलते रहे हैं, लेकिन पिछले दो महीनों से वह जालंधर में पुलिस की ट्रेनिंग ले रहे हैं, इसलिए प्रैक्टिस करने का शेड्यूल थोड़ा बिगड़ा है।
अक्षय मेहनती खिलाड़ी : कोच
सेक्टर -43 स्पोर्ट्स काप्लेक्स में बैडमिंटन की कोचिंग देने वाले सीनियर कोच सुरेंद्र महाजन ने बताया कि अक्षय काफी सालों से उनके पास कोचिंग ले रहा था। वह काफी अच्छा खिलाड़ी है। स्टेट और नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिताओं में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। मुझे उम्मीद है कि अपनी मेहनत की बदौलत वह एक दिन जरूर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाएगा।
इन प्रतियोगिताओं में हासिल की जीत
-साल 2018 चंडीगढ़ स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंगल में ब्रांज और डबल्स में सिल्वर मेडल।
- साल 2018 उदयपुर में आयोजित स्टेट नॉर्थ जोन बैडमिंटन टूर्नामेंट में ब्रांज मेडल।
-ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता 2017 में गोल्ड मेडल।
-चंडीगढ़ सीनियर स्टेट प्रतियोगिता 2016 में कांस्य पदक।
-ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी विनर साल 2015।
-जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2013 में कांस्य पदक।
-साल 2011 में अंडर 17 चंडीगढ़ स्टेट विनर।
-साल 2012 में अंडर 17 चंडीगढ़ स्टेट विनर।
-साल 2013 में अंडर 19 चंडीगढ़ स्टेट थर्ड पोजीशन।
-साल 2014 में अंडर 19 चंडीगढ़ स्टेट विनर।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।