Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandigarh Air Show: शो में 3 प्रचंड समेत 80 एयरक्राफ्ट दिखाएंगे करतब, वायु सेना को मिलेगी नई यूनिफार्म

    By Jagran NewsEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Tue, 04 Oct 2022 05:54 PM (IST)

    Air Show Chandigarh भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर चंडीगढ़ में एयर शो होगा। यह अब तक का सबसे बड़ा फ्लाई पास्ट होने जा रहा है। यह फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ की सुखना लेक पर हो रहा है ।

    Hero Image
    छह अक्टूबर को सुखना लेक पर फाइनल रिहसर्ल होगी।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Air Show Chandigarh: आठ अक्टूबर को भारतीय वायुसेना 90 साल की हो जाएगी। इस खास मौके पर भारतीय वायुसेना की तरफ से सबसे बड़े फ्लाईपास्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह फ्लाई पास्ट चंडीगढ़ की सुखना लेक पर हो रहा है। इस फ्लाई पास्ट में भारतीय वायुसेना के 80 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात यह है कि देश में ही निर्मित लाइट काम्बैट हैलीकाप्टर प्रचंड भी इस शो में हिस्सा लेने के लिए बुधवार को जोधपुर से चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंच जाएगा। एयर शो में तीन प्रचंड हैलीकाप्टर हिस्सा ले रहे हैं, जो इस शो में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

    बता दें यह पहली बार जब एयरफोर्स डे की परेड का आयोजन हिंडन एयरफोर्स स्टेशन के बाहर किसी शहर में आयोजित हो रहा है। इसके अलावा एयरफोर्स डे पर ही एयर मार्शल वीआर चौधरी वायुसेना की नई काम्बैट यूनिफार्म का लांच करेंगे। विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि एयरफोर्स की मौजूदा काम्बैट ड्रेस के पैटर्न (डिजिटल कैमोक्रेट) में बदलाव किया गया है। यह काम्बैट यूनिफार्म भारतीय सेना जैसा ही होगा, लेकिन वायुसेना की काम्बैट यूनिफार्म के रंग और पैटर्न अलग होगा, जिससे वायुसेना और सेना की काम्बैट यूनिफार्म में फर्क बना रहा।  

    एयरशो में 80 एयरक्राफ्ट  दिखाएंगे करतब

    सुखना लेक पर होने वाले एयर शो में 80 से ज्यादा लड़ाकू विमान व हैलीकाप्टर हिस्सा लेंगे। शो में एएन -32, एमआइ -17, मिग -29, प्रचंड, मिग -35, आइएल -76, सुखोई-30, एडब्ल्यू एनसी, मिग -29, जुगआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि एयरफोर्स के सभी लड़ाकू विमान इस एयरशो में हिस्सा ले रहे हैं। हैलीकाप्टर में चीता चेतक और एनएच 13 को छोड़कर सभी हैलीकाप्टर और ट्रांसपोर्ट में एवरो और डार्नियर एयरक्राप्ट को छोड़कर सभी एयरक्राफ्ट शो में अपने करतब दिखाएंगे। इसके अलावा आकाशगंगा, सारंग और सूर्यकिरण की टीमें भी अपनी प्रस्तुति देंगी। छह अक्टूबर को फाइनल रिहसर्ल और 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे पर यह सभी एयरक्राफ्ट अपनी प्रस्तुति देंगे।  

    यह रहेगा एयरफोर्स डे का शेड्यूल

    भारतीय वायु सेना दिवस का कार्यक्रम दो हिस्सों में मनाया जाएगा। पहला हिस्सा थ्री बीआरडी एयरफोर्स स्टेशन में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक मनाया जाएगा। थ्री बीआरडी में आयोजित होने वाली परेड में 157 एयरमैन, 38 आफिसर हिस्सा लेंगे। इसके बाद तीन एमआई 17वी 5 और तीन एजेडएफ एमके -4 हैलीकाप्टर ध्वज लहराते हुए जाएंगे। एयर मार्शल वीआर चौधरी कार्यक्रम में मुख्यातिथि होंगे। परेड कार्यक्रम सवा 10 बजे तक खत्म हो जाएगा। इसके बाद लड़ाकू जहाज अपना डिस्पेल करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद दोपहर दो से शाम 4:45 बजे तक सुखना लेक पर फ्लाई पास्ट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति व तीनों सेनाओं की कमांडर इन चीफ द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगी।