Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Air Pollution: खुलकर सांस लेने लायक हुई चंडीगढ़ की हवा, 400 से 105 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

    By Jagran NewsEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Sun, 13 Nov 2022 09:35 AM (IST)

    Air Pollution बीते दिनों शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया था।बीते बुधवार और वीरवार को शहर की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था।

    Hero Image
    शहर की आबोहवा अब साफ हो गई है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Air Pollution:  बीते दिनों शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पहुंच गया था। अब शहर के प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है। आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 105 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। यानी अब शहर में खुलकर सांस लेने लायक हवा बन चुकी है। बता दें चंडीगढ़ के पड़ोसी शहर पंचकूला का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे 88 दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के तीनों स्टेशन की अगर बात करें तो चंडीगढ़ पाल्यूशन कंट्रोल कमेटी के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा स्वच्छ हवा सेक्टर-22 के स्टेशन पर एक्यूआइ लेवल 91 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। सेक्टर-25 के स्टेशन पर एक्यूआइ 114 और सेक्टर-53 के स्टेशन पर एक्यूआइ 111 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।

    चंडीगढ़ के पड़ोसी शहरों और जिलों में यह रहा प्रदूषण स्तर

    चंडीगढ़ के पड़ोसी शहरों व जिलों की अगर बात करें तो अंबाला में एक्यूआइ लेवल 111,अमृतसर में 207, बठिंडा में 175, बद्दी में 143, जालंधर ममें 176, कुरुक्षेत्र में 191, करनाल में 181, लुधियाना में 159, पानीपत में 195, पटियाला में 148,  सोनीपत में 226 और यमुनानगर में 129 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया।

    दो दिन शहर में छाया धुआं 

    बीते बुधवार और वीरवार को शहर की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। शहर के कई हिस्सों में धुआं छा गया था और विजिबिलिटी भी कम हो गई थी, लेकिन अब शहर में वायु प्रदूषण कम हो गया है और हवा खुलकर सांस लेने लायक हो गई है।