Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंडीगढ़ में एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर, अगले महीने मिलेगी एंट्री, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन

    By Balwan SinghEdited By: Ankesh Thakur
    Updated: Tue, 15 Nov 2022 12:42 PM (IST)

    Air Force Heritage Center in Chandigarh सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को एक और टूरिस्ट स्पाट मिलने वाला है। जल्द ही लोग यहां पर जा सकेंगे और यहां रखी चीजों को देख सकेंगे। यह टूरिस्ट स्पाट शहर के बीचों बीच होगा।

    Hero Image
    अगले महीने एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर का उद्घाटन किया जाएगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को एक और टूरिस्ट स्पाट मिलने वाला है। जल्द ही लोग यहां पर जा सकेंगे और यहां रखी चीजों को देख सकेंगे। यह टूरिस्ट स्पाट शहर के बीचों बीच होगा।  

    टूरिज्म के लिहाज से चंडीगढ़ अब पसंदीदा स्थल बनकर उभर रहा है। यहां वेस्ट टू बेस्ट का बेहतरीन उदाहरण राक गार्डन तो है ही मार्डन आर्किटेक्चर वर्क को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाला कैपिटल कांप्लेक्स भी है। सुकून देने वाला चंडीगढ़ बर्ड पार्क है तो सुखना वाइल्ड लाइफ सेंक्चुरी भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसी चंडीगढ़ में वायु सेना के प्रति जोश और जज्बा जगाने वाला एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर भी देखने को मिलेगा। अगले महीने दिसंबर से यह हेरिटेज सेंटर आम लोगों के लिए खुल रहा है। 16 दिसंबर को इस सेंटर का उद्घाटन कराने की तैयारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसका उद्घाटन करने चंडीगढ़ आएंगे। इस सेंटर का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    चंडीगढ़ हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी ने सोमवार को सेक्टर-18 स्थित गवर्नमेंट प्रेस बिल्डिंग में तैयार हो रहे एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर को अंतिम मंजूरी भी दे दी है। अब इस सेंटर को बनाने का काम और तेजी से पूरा किया जा सकेगा। एडवाइजर धर्मपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस कमेटी की मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर पर भी चर्चा के बाद इसको कमेटी ने हरी झंडी दे दी। साथ ही बिल्डिंग के हेरिटेज महत्व को देखते हुए सेंटर को बनाने का निर्णय लिया गया।

    इस हेरिटेज सेंटर में एक मेंटेनेंस डिपो के अंदर बेहद कम संसाधनों से तैयार कानपुर-1 एयरक्राफ्ट भी देखने को मिलेगा। साथ ही मिग-21 और सुखोई भी स्वागत करेंगे। इस सेंटर को केवल हेरिटेज के नजरिए से तैयार नहीं किया जा रहा। बल्कि युवाओं को वायु सेना ज्वाइन करने की प्रेरणा मिले इस पर भी काम हो रहा है।