Air Force Day: भारतीय वायुसेना को असीम ताकत देता है चंडीगढ़ का एयरफोर्स डिपो, जानें इसकी भूमिका
Air Force Day एयर फोर्स चंडीगढ़ की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में 12 विग वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ अपने नवीनतम विमानों और उपयोगिता क ...और पढ़ें

विकास शर्मा, चंडीगढ़। Air Force Day: इंडियन एयरपोर्स की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी। इस लंबे अंतराल के बाद आज भारतीय वायुसेना की दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी वायुसेना है। वक्त के साथ भारतीय वायुसेना ने भी खुद काफी अपग्रेड किया है। इसी कड़ी में बात करें चंडीगढ़ की तो चंडीगढ़ में थ्री बेस रिपेयर डिपो (थ्री बीआरडी) एयरफोर्स स्टेशन है। इसी साल एयरफोर्स स्टेशन चंडीगढ़ ने भी अपनी स्थापना की गोल्डन जुबली मना रहा है।
एयर फोर्स चंडीगढ़ की स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। पिछले कुछ वर्षों में 12 विग वायुसेना स्टेशन चंडीगढ़ अपने नवीनतम विमानों और उपयोगिता की वजह से भारतीय वायु सेना के सबसे बड़े व महत्वपूर्ण हवाई अड्डों में से एक बन गया है। थ्री बेस रिपेयर डिपो (थ्री बीआरडी) एयरफोर्स स्टेशन में एयरफोर्स का इंजीनियरिंग विंग है, जोकि लड़ाकू विमानों को अपग्रेड कर नए तकनीकी रूप से नया बनता है। इसके अलावा इस स्टेशन पर रिसर्च व कलपूर्जों का निर्माण का कार्य भी होता है। चंडीगढ़ एयर स्टेशन से लेह लद्दाख में तैनात जवानों को खाद्य सामान की आपूर्ति की जाती है।

चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर चार चिनूक विमान तैनात रहते हैं।
एयरस्पेस सेफ्टी रिसर्च सेंटर के तौर पर थ्री बीआरडी की अहम भूमिका
थ्री बीआरडी एयरफोर्स स्टेशन में तकनीकी कार्य के साथ एनुअल एयरस्पेस सेफ्टी रिसर्च पर भी अहम काम होता है। इसी साल एयरस्पेस सेफ्टी पर एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसमें 150 से ज्यादा एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया। जिसमें एयरफोर्स हेडक्वाटर्स, मेंटनेंस कंमाड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड, अलग-अलग रिपयेर डिपो, एक्युपमेंटस डिपो, वायुसेना के अलग -अलग संपर्क केंद्रों के एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया। एरोस्पेस सेफ्टी काउंसिल पर विस्तृत चर्चा के बाद इन एक्सपर्ट ने भारतीय वायुसेना में शामिल चिनूक हैलीकॉप्टर की देखा और इसी तकनीकी बरीकी को एक्सपर्ट से जाना था।

इसी साल हुई एयरस्पेस सेफ्टी पर अहम बैठक में 150 से ज्यादा एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया था।
चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर 4 चिनूक हैलीकॉप्टर तैनात
चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एयरफोर्स स्टेशन पर चार चिनूक तैनात हैं। चिनूक सीएच-47 आइ हैलीकॉप्टर अमेरिकी बोइंग कंपनी ने बताया है। यह हैलीकॉप्टर हेवी लिफ्ट क्षमता वाला है। चिनूक हेलीकॉप्टर को चंडीगढ़ एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात करने से पहले बोइंग ने स्टेशन के 12 पायलट और 12 टेक्नीकल स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग दी थी।

बोइंग ने स्टेशन के 12 पायलट और 12 टेक्नीकल स्टाफ को इसकी ट्रेनिंग दी थी।
थ्री बेस रिपेयर डिपो में है हॉकी स्टेडियम व पोलो ग्राउंड
थ्री बेस रिपेयर डिपो सेंटर में हॉकी स्टेडियम व पोलो ग्राउंड भी है। इसी स्टेशन पर वर्ष 2019 में 14 वें फेडरेशन कप साइकिल पोलो का आयोजन किया गया था। इसके अलावा वर्ष 2019 में थ्री बीआरडी एयरफोर्स स्टेशन में सेकेंड मार्शल अर्जन सिंह इंटरनेशनल हॉकी टूर्नामेंट में आयोजन हुआ था। जिसमें कई देशों की हॉकी टीमों ने हिस्सा लिया था।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।