Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब में एक्‍शन मोड में एजेंसियां, करोड़ों रुपयों की शराब जब्‍त; चुनाव को लेकर बढ़ाई गई सख्‍ती

Punjab News पंजाब में सभी एजेंसियां एक्‍शन मोड में हैं। चुनाव के दौरान पैसे व नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए ही एजेंसियों ने अपने निगरानी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में अभियान को ओर तेज किया जाएगा। एजेंसियों की ओर से 922.96 करोड़ मूल्य की 1 467001.67 (लीटर) की शराब पकड़ी गई है। इसमें नकदी ड्रग शराब समेत अन्य सामान शामिल है।

By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Published: Mon, 08 Apr 2024 04:17 PM (IST)Updated: Mon, 08 Apr 2024 04:17 PM (IST)
पंजाब में एक्‍शन मोड में एजेंसियां, करोड़ों रुपयों की शराब जब्‍त (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य में चुनाव आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने के बाद अब तक 1686.78 करोड़ रुपये की ड्रग्स पकड़ी गई है। जानकारी के मुताबिक 16 मार्च से 8 अप्रैल तक अलग अलग जिलों में विभिन्न एजेंसियों की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान यह सफलता मिली। सभी राजनीतिक पार्टियां इस समय एक्शन मोड में हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो रही हैं।

loksabha election banner

एजेंसियों ने बढ़ाई अपनी निगरानी

वहीं चुनाव के दौरान पैसे व नशे के इस्तेमाल को रोकने के लिए ही एजेंसियों ने अपने निगरानी बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में अभियान को ओर तेज किया जाएगा। राज्य में अलग-अलग एजेंसियों की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान अलग-अलग जिलों में 387.54 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है। अलग-अलग एजेंसियों की ओर से पकड़े गए कैश के मामलों की आगे की जांच आयकर विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है।

इतनी शराब जब्‍त

एजेंसियों की ओर से 922.96 करोड़ मूल्य की 1, 467,001.67 (लीटर) की शराब पकड़ी गई है। वहीं बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने इस अवधि के दौरान 6236.2 ग्राम ड्रग्स पकड़ी है, जिसकी कीमत 1510 करोड़ है। इसी तरह नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने 1764 ग्राम ड्रग्स पकड़ी जोकि 164.99 करोड़ कीमत की है। स्टेट पुलिस डिपार्टमेंट ने 2367738.76 ग्राम ड्रग्स पकड़ी, जिसकी कीमत 10352.28 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमृतसर में फंसा कांग्रेस का पेंच, सोनिया की शरण में आए औजला तो विरोधियों ने दिया सोनी का साथ

ऑनलाइन मॉनिटर की जा रही प्रक्रिया

इसी तरह पुलिस डिपार्टमेंट ने 94.89 करोड़ रुपये की 467680.17 लीटर शराब पकड़ी है। स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने 516.98 करोड़ रुपये की कीमत की 97,4500.25 लीटर शराब पकड़ी है। आयकर विभाग ने 114.90 करोड़ व स्टेट पुलिस ने 94.89 लाख का कैश जब्त किया है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से चुनाव जब्त प्रबंधन प्रणाली की पूरी प्रक्रिया को अब ऑनलाइन मॉनिटर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बसपा ने फिरोजपुर लोकसभा सीट पर घोषित किया उम्‍मीदवार, सुरेंद्र कंबोज को मैदान में उतारा

चुनाव से इसे ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे अब अलग-अलग एजेंसियों की तरफ से जब्त सामान की पुनरावृत्ति एंट्री की समस्या खत्म हो गई है। चुनाव के दौरान बीएसएफ, आईटीवीबी, एनसीबी, पुलिस, एक्साइज विभाग व उड़नदस्ते की तरफ से चुनाव के दौरान कई तरह की सामग्री जब्त की जाती है। इसमें नकदी, ड्रग, शराब समेत अन्य सामान शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.