Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल साइट पर डाली एक फोटो ने बना दिया अभिनेत्री

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Fri, 13 Apr 2018 09:10 PM (IST)

    अभिनेत्री सिम्मी चाहल का चंडीगढ़ में पढ़ाई के दौरान अभिनय का सफर शुरू हुआ था। शुरुआत से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।

    सोशल साइट पर डाली एक फोटो ने बना दिया अभिनेत्री

    जेएनएन, चंडीगढ़। अगर पूरी शिद्दत से आप किसी चीज को चाहो तो सारी कायनात आपको उससे मिलाने में जुट जाती है। ये शब्द मेरी जिंदगी में एकदम फिट बैठता है। अंबाला से चंडीगढ़ आना मेरी जिंदगी में सबसे बेहतरीन रहा। मुझे इससे पहचान मिली। यह कहना है अभिनेत्री सिम्मी चाहल का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिम्मी ने कहा कि कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्हें पांच वर्ष मिले थे, जिसे वह पूरी तरह जीना चाहती थी। ऐसे में चंडीगढ़ के डीएवी-10 कॉलेज में पढ़ते हुए सिम्मी ने मॉडलिंग के कई इवेंट्स किए। एक दिन एक म्यूजिक कंपनी का फोन आया, उन्होंने उसकी तस्वीरें सोशल साइट्स पर देखी थी। वो दिन था और आज का दिन है, इंडस्ट्री में उन्हें काम मिलना बंद नहीं हुआ।

    पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने दिया है प्लेटफॉर्म

    सिम्मी ने कहा कि पहले मुंबई ही हर आर्टिस्ट का सपना होता था। मुझे याद है कि अक्सर घर में इस बात को लेकर विवाद होता था कि एक्टिंग करनी है तो ठीक है, मगर मुंबई नहीं जाना है। ये काफी तनाव भरा था। मगर साल 2014 में मुझे पहला ऑफर आया। तब पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री अच्छा ग्रो कर रही थी। मुङो यहां से जो स्टार्ट मिला है, तो मुंबई में जाना भी मेरे लिए अब मुश्किल न रहा।

    किरदार ऐसे मिले कि पहचान बन गई..

    सिम्मी की पहली फिल्म बंबूकाट रही, जिसमें उनका किरदार पक्को का था, इसके बाद रब दा रेडियो में भी उनके कार्य को सराहा गया। सिम्मी ने कहा कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर हीरो ही रिपीट होते हैं, एक्ट्रेस नहीं। मेरे लिए खुशनसीबी रही कि मुझे जो भी किरदार मिले, वो सराहे गए। बंबूकाट में मेरा किरदार जहां महिला सशक्तिकरण से जुड़ा था, वहीं रब दा रेडियो जैसी फिल्म में भी काफी वेरिएशन थी।

    दोनों फिल्म के बाद मुङो ऐसे ही ऑफर आए, जिसमें काफी चैलेंज था। अब जिम्मी शेरगिल और हरीश वर्मा के साथ फिल्म में नजर आऊंगी, दोनों ही वरिष्ठ अभिनेता हैं। ऐसे में बड़े कलाकारों के बीच आना और खुद को साबित करना भी एक चैलेंज हो जाता है।

    अभी ये मुकाम नहीं आया कि फिल्में चुनें

    सिम्मी ने कहा कि अभी उनके करियर में वो मुकाम नहीं आया कि वह खुद के लिए फिल्मों को चुन सके। अभी जो फिल्म आती है, उसमें आपको कार्य करना ही होता है। शायद कुछ और फिल्म करने के बाद ही एक स्थापित कलाकार की तरह काम को रिजेक्ट या एक्सेप्ट करने पर विचार कर सकूं।

    यह भी पढ़ेंः विदेशी महिला के साथ पार्षद के पति की अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल