Chandigarh University MMS: सोनू सूद ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, एक छात्रा ने कहा 55-60 के MMS बनाए गए, पुलिस का दावा बस एक मिला
Chandigarh University बालीवुड एक्टर साेनू सूद ने मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी बहनों के साथ खड़ा होना चाहिए और लोगाें को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। हमें जिम्मेदार समाज के उदाहरण के तौर पर खुद को पेश करना चाहिए।

चंडीगढ़, आनलाइन डेस्क। Chandigarh University: माेहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मे छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की चर्चाओं से हड़कंप मचा। इस मामले पर बालीवुड एक्टर सोनू सूद ने कहा है कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मेंं हुई इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पीड़ित बहनोंं (पीड़ित छात्राओं) के साथ हैं। लोगों को भी इस मामले में जिम्मेदारी दिखानी चाहिए। दूसरी ओर, पुलिस ने कहा है कि 60 छात्राओं का एमएमएस बनाने की बात अफवाह है और सिर्फ हिरासत में ली गई छात्रा का वीडियो ही अभी मिला है।
एक छात्रा ने कहा- नहाने के दौरान बनाए गए वीडियो, खुलासे के बाद आरोपित लड़की ने किए डिलीट
उधर, यूनिवर्सिटी की गर्ल्स हास्टल की एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर दावा किया कि हास्टल में नहाने के दौरान बाथरूम में 55 से 60 छात्राओं का आरोपित लड़की द्वारा वीडियो बनाया गया। यह भी कहा जा रहा है कि छात्रा और उस युवक ने जिसे वह एमएमएस भेजती थी, मामले के खुलासे के बाद सारे वीडियो डिलीट कर दिए। हालांकि इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सोनू सूद ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवसिर्टी में जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से पेश आएं। यह समय है कि हम अपनी बहनों के साथ खड़े हों और खुद को जिम्मेदार समाज के रूप में पेश करें। यह समय हमारे लिए कसौटी पर खरे उतरने का है।
दूसरी ओर, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 60 लड़कियों का एमएमएस बनाने की बात से इन्कार किया है। पुलिस ने भी कहा है कि किसी छात्रा का वीडियो नहीं मिला है। सिर्फ आरोपित लड़की द्वारा अपने ब्आय फ्रेंड को खुद का वीडियो भेजा गया है।
छात्राओं ने शक होने पर वार्डन से की थी शिकायत
दूसरी ओर बताया जाता है कि कुछ छात्राओं को एक लड़की को पर शक हुआ तो उन्होंने वार्डन से शिकायत की। वार्डन ने पूछताछ की तो लड़की ने कोई वीडियो बनाने की बात से इन्कार किया। इसके बाद उसे हास्टल मैनेजर के पास ले जाया गया। लड़की के मोबाइल फोन को चेक किया गया तो वीडियो नहीं मिले। आराेप है कि मामले का खुलासा होने के बाद आरोपित लड़की ने वीडियो डिलीट कर दिए।
दावा- हास्टल के अधिकारियों के सामने आया था आरोपित छात्रा के पास शिमला के युवक का फोन
बताया जाता है कि लड़की से पूछताछ के दौरान उस लड़के का फोन काल आया जिसके बारे में आरोप है कि लड़की उसे आपत्तिजनक वीडियो भेजती थी। सूत्रों का कहना है कि लड़की से कहा गया कि वह लड़के को सारी वीडियो भेजने को कहा। बताया जाता है कि लड़के ने उन वीडियो का स्क्रीन शाट भेज दिया। इसके बाद हास्टल के अधिकारियों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को पूरे मामले की सूचना दी। फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।