Hit & Run: पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती पत्नी से मिलकर घर जा रहे स्कूटर सवार को कार ने मारी टक्कर, मौत
शिकायतकर्ता गांव बहलाना के रहने वाले बलराम सिंह रावत (36) ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे सेक्टर-9 में सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान मटका चौक से ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Accident in Chandigarh: पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती पत्नी को मिलकर वापस घर लौट रहे स्कूटर सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटर सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। हादसा मंगलवार सुबह सेक्टर-9/17 डिवाइडिंग रोड पर हुआ। मृतक की पहचान मौलीजागरां निवासी रामा शंकर प्रजापति (45) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर-16 जीएमएसएच की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। सेक्टर-3 थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास ट्रैफिक लाइट प्वाइंट और चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार रामा शंकर की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है।
शिकायतकर्ता गांव बहलाना के रहने वाले बलराम सिंह रावत (36) ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 7 बजे सेक्टर-9 में सड़क किनारे खड़ा था। इस दौरान मटका चौक से प्रेस लाइट प्वाइंट की तरफ जा रहे स्कूटर सवार को तेज रफ्तार कार चालक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसा सिटको पेट्रोल पंप के सामने हुआ है। टक्कर लगने से स्कूटर सवार गिर गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत घायल को सेक्टर-16 के अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बलराम सिंह की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि रामा शंकर सेक्टर-21 स्थित कपूर पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसकी पत्नी का पीजीआइ में ऑपरेशन हुआ। अपनी पत्नी को मिलने के बाद वह वापस घर मौलीजागरां जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।